Shahjahanpur Crime News : शाहजहांपुर में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मंजू यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले सैन्यकर्मी अरविंद यादव को जेल भेजने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई। पुलिस उसके भाई की सीडीआर निकलवाएगी, जिससे उसकी लोकेशन पता चल सके।
कलान थाना क्षेत्र गांव छिदकुरी निवासी मंजू यादव (35 वर्ष) का विवाह सैन्यकर्मी अरविंद यादव निवासी रानीगौरपुर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के साथ हुआ था। घटना से 20 दिन पहले ही मंजू मायके आई थी। रविवार को ससुराल आए अरविंद ने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। साली संगीता भी गोली लगने से घायल हुई थी। उसका उपचार बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है।
UP: 'सास-ससुर की सेवा और अपमान...', पत्नी की हत्या करने वाले सैन्यकर्मी का बड़ा खुलासा; खुद बताए वो दो कारण
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 23 Jan 2025 11:58 AM IST
सार
Wife Murder In Shahjahanpur: शाहजहांपुर में पारिवारिक विवाद पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पति सैन्यकर्मी अरविंद कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने हत्या करने की दो वजह बताई।
विज्ञापन

