कानपुर में शिवली थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे और उसके गुर्गों से हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर नेब्बू लाल बिंद का अंतिम संस्कार भदोही जनपद के सीतामढ़ी श्मशान घाट पर किया गया। इस मौके पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद सब इंस्पेक्टर नेब्बू लाल बिंद पड़ोसी जनपद प्रयागराज के हंडिया कोतवाली के भीटी के निवासी थे।
प्रशासनिक तैयारियों के बीच शव शनिवार को दिन 11.45 बजे सीतामढ़ी श्मशान घाट पर पहुंचा जहां लोगों ने पुलिस के जवान को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद श्मशान तट पर अंतिम संस्कार के चिता को मुखाग्नि पिता कालिका प्रसाद बिंद ने दी। शहीद जवान दो पुत्र और दो पुत्रियों के पिता थे। इस मौके पर भदोही और प्रयागराज के जिलाधिकारी, दोनो जिलों के पुलिस कप्तान सहित भदोही के सांसद रमेश बिंद उपस्थित थे।
प्रयागराज गंगापार प्रभारी ने कांग्रेस नेता राजेश दूबे, हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद, समाजसेवी राहुल दूबे सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।