सब्सक्राइब करें

आपस में भिड़ गए पुलिस वाले: महिला थाना प्रभारी और कार सवार पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, दोनों लाइन हाजिर; Video

संवाद न्यूज एजेंसी, बुलंदशहर Published by: विकास कुमार Updated Sun, 06 Jul 2025 06:57 PM IST
सार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी सवार दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा महिला थाना प्रभारी से अभद्रता करते हुए धमकाने का प्रयास किया गया।

विज्ञापन
Dispute between woman police station in-charge and policemen travelling in car both suspended
महिला पुलिस से दो पुलिसकर्मियों से विवाद - फोटो : अमर उजाला
loader
यूपी में बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास चौकी के निकट कार साइड में लगाने को लेकर सादा कपड़ों में जा रहीं महिला थाना प्रभारी व दूसरी कार में सवार दो पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। विवाद की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने देहात कोतवाली में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले में विभागीय जांच बैठा दी है। जांच पूरी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 
Trending Videos
Dispute between woman police station in-charge and policemen travelling in car both suspended
कार हटाने को लेकर हुआ विवाद - फोटो : अमर उजाला
सादा वर्दी में थी महिला पुलिसकर्मी
शनिवार देर शाम को महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सादा वर्दी में महिला थाने जा रही थीं। रास्ते में एक गाड़ी में दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन पुलिसकर्मियों से गाड़ी हटाने के लिए कहा गया, जिसको लेकर विवाद हो गया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dispute between woman police station in-charge and policemen travelling in car both suspended
आपस में भिड़े पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
महिला थाना प्रभारी से की गई अभद्रता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी सवार दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा महिला थाना प्रभारी से अभद्रता करते हुए धमकाने का प्रयास किया गया। इसके बाद महिला थाना प्रभारी ने नगर पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जबरन गाड़ी ले जाने का प्रयास किया। 
Dispute between woman police station in-charge and policemen travelling in car both suspended
पुलिसकर्मियों की कार - फोटो : अमर उजाला
पुलिसकर्मियों की कराई गई मेडिकल
लोगों का कहना था कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे। मामले की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पुलिसकर्मियों को गाड़ी समेत आवास-विकास पुलिस चौकी ले जाया गया। पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच भी कराई गई। हालांकि, उसमें अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है। 
विज्ञापन
Dispute between woman police station in-charge and policemen travelling in car both suspended
विवाद का वीडियो वायरल - फोटो : अमर उजाला
दोनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
रविवार दोपहर को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने विभागीय जांच भी शुरू करा दी है। एएसपी ऋजुल का कहना है कि महिला थाना प्रभारी से कार सवार दो पुलिसकर्मियों का गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। नगर पुलिस द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया है, जिसमें अल्कोहल नहीं पाया गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed