कानपुर में कल्याणपुर के केशवपुरम डबल रोड स्थित पीडब्ल्यूडी हाउसिंग सोसाइटी स्कीम-टू में खाली पड़ी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि कब्जेदार ने यहां लगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा हटवाकर करीब एक हजार गज जमीन पर बाउंड्री करवा ली है।
{"_id":"5ee86dbd8ebc3e433922c22f","slug":"congress-leader-removes-atal-bihari-s-statue-to-take-possession-of-seven-crore-land","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कांग्रेसी नेता ने सात करोड़ की जमीन पर कब्जा लेने के लिए हटाई अटल बिहारी की प्रतिमा, सीएम योगी से शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेसी नेता ने सात करोड़ की जमीन पर कब्जा लेने के लिए हटाई अटल बिहारी की प्रतिमा, सीएम योगी से शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Tue, 16 Jun 2020 12:50 PM IST
विज्ञापन

कांग्रेसी नेता ने अटल बिहारी की प्रतिमा हटाकर घेरी जगह, प्लाटिंग की तैयारी
- फोटो : amar ujala

Trending Videos

अटल बिहारी की प्रतिमा हटाकर दूसरी जगह बनवाई
- फोटो : amar ujala
स्थानीय लोगों और भाजपा नेता ने गीता नगर निवासी कांग्रेस नेता रवि सिंह पर कब्जा करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल और आईजी से शिकायत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन पार्क और मंदिर के लिए छोड़ी गई है, जबकि रवि सिंह (खुद को ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात का जिला प्रभारी बताते हैं) का कहना है कि यह जमीन सोसाइटी की है और वे सोसाइटी के सचिव हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

जमीन पर जबरन कराई घेराबंदी
- फोटो : amar ujala
यहां प्लाटिंग करके सोसाइटी के सभी सदस्यों को प्लाट दिए जाएंगे। केशवपुरम में करीब 2000 गज जमीन खाली पड़ी थी। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगी थी और भगवान शिव का मंदिर है। रविवार दोपहर कब्जे की सूचना पर संवाददाता पहुंचा तो मौके पर मौजूद 10-15 युवक मिस्त्री और मजदूरों से काम करा रहे थे। सोमवार सुबह देखा तो पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पुरानी जगह से हटाकर कुछ दूर मंदिर के पास लगा दी गई थी। करीब एक हजार वर्ग गज जमीन दो फीट की बाउंड्री से घेर ली गई थी।

इलाकाई लोगों ने सीएम योगी से की शिकायत
- फोटो : amar ujala
पुलिस आई लेकिन खानापूरी करके लौट गई
भाजपा नेता रजत मिश्रा (भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष) व स्थानीय लोग भी प्रतिमा हटाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल और आईजी रेंज से शिकायत की। रजत मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी फोन किया। पुलिस आई लेकिन खानापूरी करके चली गई। आईजी ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय जाकर मुलाकात करने की बात कही है।
भाजपा नेता रजत मिश्रा (भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष) व स्थानीय लोग भी प्रतिमा हटाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल और आईजी रेंज से शिकायत की। रजत मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी फोन किया। पुलिस आई लेकिन खानापूरी करके चली गई। आईजी ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय जाकर मुलाकात करने की बात कही है।
विज्ञापन

कांग्रेसी नेता बोले कब्जा करने के लिए लगाई गई थी अटल बिहारी की प्रतिमा
- फोटो : amar ujala
सभी की सहमति के बगैर नहीं कराया जा सकता निर्माण
सहकारी अधिकारी आवास राजकुमार ने बताया सोसाइटी की जमीन में किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए आमसभा कर सभी की सहमति लेना आवश्यक है। आमसभा में आवास विकास के अधिकारियों को भी बुलाया जाता है, लेकिन उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। मामला संज्ञान में आया है, पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा हटाना गलत बात है। मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा।
सहकारी अधिकारी आवास राजकुमार ने बताया सोसाइटी की जमीन में किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए आमसभा कर सभी की सहमति लेना आवश्यक है। आमसभा में आवास विकास के अधिकारियों को भी बुलाया जाता है, लेकिन उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। मामला संज्ञान में आया है, पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा हटाना गलत बात है। मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा।