{"_id":"603d4c1f1836d4100a473a9d","slug":"constable-s-husband-set-fire-on-children-and-wife-of-house-owner-in-kanpur-dehat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: महिला सिपाही के पति ने सभासद की पत्नी, दो बच्चों को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया, लपटों में दफन हुईं चीखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: महिला सिपाही के पति ने सभासद की पत्नी, दो बच्चों को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया, लपटों में दफन हुईं चीखें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 02 Mar 2021 03:54 AM IST
विज्ञापन

अक्षिता व हनू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली के नेहरू नगर में रविवार रात किरायेदार महिला सिपाही के पति ने मकान मालिक सभासद की पत्नी व बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उर्सला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां ने भी सोमवार शाम दम तोड़ दिया। वारदात के बाद भाग रहा आरोपी एक ट्रक से टकरा कर घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार हैलट अस्पताल में इलाज के बाद आरोपी को गजनेर थाने में रखा गया है।
Trending Videos

हनू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आरोपी की हरकतें कुछ दिनों से सामान्य नहीं थीं। वह अकेले बैठकर खुद से बातें करता रहता था। नौकरी और संतान न होने से अवसाद में भी था। आरोपी ने मकान में खड़ी सभासद की स्कार्पियो कार को भी जलाने की कोशिश की। अकबरपुर नेहरू नगर के निर्दलीय सभासद जितेंद्र यादव के मकान में फूलपुर प्रयागराज निवासी सिपाही ऊषा पति अवनीश प्रजापति के साथ करीब तीन साल से किराये पर रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अक्षिता की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
ऊषा की अकबरपुर कोतवाली में तैनाती है। रविवार रात वह ड्यूटी पर थी। इसी दौरान उसके पति अवनीश ने मकान मालिक जितेंद्र यादव की पत्नी अर्चना (32), बेटी अक्षिता (5) व बेटे हनू (18 माह) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े और आग बुझाकर तीनों को पास के नर्सिंग होम ले गए। वहां से तीनों को उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां दोनों बच्चों की मौत हो गई, मां ने शाम को दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चौधरी पुलिस के साथ पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

बच्चों की मौत पर बिलखती बुआ बेबी व परिजन
- फोटो : अमर उजाला
इधर, घटना के बाद भाग रहा आरोपी अवनीश एक ट्रक से टकरा कर घायल हो गया। सभासद की पत्नी अर्चना कस्बे के प्राथमिक विद्यालय तृतीय रामगंज में सहायक शिक्षक हैं। अन्य किरायेदारों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच कभी कहासुनी तक नहीं हुई। अवनीश ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया किसी को समझ नहीं आ रहा है। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। अभी तक सभासद की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।
विज्ञापन

घटना के बाद रसोई में फैला सामान
- फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर रहे थे चर्चा
घटना के वक्त सभासद जितेंद्र यादव मकान के नीचे साथियों के साथ बैठकर अकबरपुर इंटर कालेज में जिले के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच मकान के अंदर से चीख-पुकार सुनाई पड़ी। साथ ही आरोपी मौके से भाग रहा था। यह देख वह कुछ समझ नहीं सके। अंदर गए तो पत्नी व बच्चे जल रहे थे। उन्होंने तत्काल कंबल आदि डालकर बचाने की कोशिश की। इसके बाद पत्नी बच्चों को अस्पताल ले गए।
घटना के वक्त सभासद जितेंद्र यादव मकान के नीचे साथियों के साथ बैठकर अकबरपुर इंटर कालेज में जिले के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच मकान के अंदर से चीख-पुकार सुनाई पड़ी। साथ ही आरोपी मौके से भाग रहा था। यह देख वह कुछ समझ नहीं सके। अंदर गए तो पत्नी व बच्चे जल रहे थे। उन्होंने तत्काल कंबल आदि डालकर बचाने की कोशिश की। इसके बाद पत्नी बच्चों को अस्पताल ले गए।
सिपाही के पति ने सभासद की पत्नी व बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। भागने के दौरान आरोपी भी घायल हो गया है। उसका उपचार कराया जा रहा है। घटना के कारणों के बारे में छानबीन की जा रही है।
केशव कुमार चौधरी, एसपी