{"_id":"5c190801bdec2256a50a344c","slug":"young-man-murder-in-kanpur-ghatampur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गला दबाकर हत्या के बाद चेहरा कुचल दिया, मार्च में होने थी मृतक की शादी ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
गला दबाकर हत्या के बाद चेहरा कुचल दिया, मार्च में होने थी मृतक की शादी
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 19 Dec 2018 09:00 AM IST
विज्ञापन
डेमो पिक
कानपुर के घाटमपुर में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या गला दबाकर करने के बाद किसी चीज से चेहरा भी कुचला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन, तत्काल शिनाख्त नहीं हुई। देरशाम मृतक का भाई थाने पहुंच जानकारी दी और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। परिजन हत्या के पीछे भूमि विवाद बता रहे हैं जबकि, पुलिस भूमि विवाद के साथ आशनाई में हत्या किए जाने की आशंका पर जांच कर रही है।
Trending Videos
डेमो पिक
मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने नवनिर्मित रेलवे कालोनी के बगल में स्थित मैदान में 30 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देखा। चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि युवक की गला घोंटकर हत्या किए जाने और पहचान मिटाने के लिए चेहरा कुचले जाने की पुष्टि हुई। शव के बाएं हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में डीजी गुदा हुआ था। पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की लेकिन, शिनाख्त नहीं हुई। अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो पिक
इधर, देरशाम शव मिलने की सूचना पर गांव बौहार (घाटमपुर) निवासी दीपक गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता थाने पहुंचा। उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में नौकरी करता है। पुलिस को अपने भाई का हुलिया बताया जो बरामद अज्ञात शव से मेल खा रहा था। यह जानकारी होते ही पुलिस दीपक गुप्ता को साथ लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। जहां मृतक की शिनाख्त अपने छोटे भाई प्रदीप उर्फ दीपू गुप्ता (27) के रूप में की। मृतक के परिजनों ने भूमि विवाद में प्रदीप की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
डेमो पिक
कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी कोतवाली में तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने घटना के पीछे भूमि विवाद के साथ ही आशनाई के बिंदु पर भी जांच करने के संकेत दिए। जानकारी के मुताबिक युवक किसी निजी मोबाइल कंपनी में काम करता था। बीती सोमवार से उसकी परिजनों को नहीं मिल रही थी।
विज्ञापन
डेमो पिक
मार्च में होनी थी युवक की शादी
घाटमपुर बौहार गांव निवासी प्रदीप उर्फ दीपू गुप्ता दो भाइयों में वह छोटा था। बड़ा भाई दीपक घाटमपुर के नर्सिंग होम में नौकरी करता है। जबकि, प्रदीप खाड़ेपुर (नौबस्ता) में किराये का कमरा लेकर रहता था। वहीं पर किसी निजी मोबाइल कंपनी में नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि दीपक का विवाह तय हो गया था और अगले वर्ष (मार्च 2019) में उसकी बारात जानी थी।
घाटमपुर बौहार गांव निवासी प्रदीप उर्फ दीपू गुप्ता दो भाइयों में वह छोटा था। बड़ा भाई दीपक घाटमपुर के नर्सिंग होम में नौकरी करता है। जबकि, प्रदीप खाड़ेपुर (नौबस्ता) में किराये का कमरा लेकर रहता था। वहीं पर किसी निजी मोबाइल कंपनी में नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि दीपक का विवाह तय हो गया था और अगले वर्ष (मार्च 2019) में उसकी बारात जानी थी।