{"_id":"5d80f3fd8ebc3e93a3342e35","slug":"divyang-girl-told-my-eyes-were-bleeding-and-they-were-hitting-punches-on-my-face","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिव्यांग युवती ने बयां की दरिंदगी की दास्तां, कहा मेरी आंख से खून बह रहा था वे घूंसे मारते जा रहे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिव्यांग युवती ने बयां की दरिंदगी की दास्तां, कहा मेरी आंख से खून बह रहा था वे घूंसे मारते जा रहे थे
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 18 Sep 2019 02:56 AM IST
विज्ञापन
कर्नलगंज कोतवाली
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में एक दिव्यांग युवती के साथ छेड़खानी के दौरान की गई दरिंदगी का मामला सामने आया है। कर्नलगंज ईदगाह कालोनी में छेड़छाड़ के विरोध पर शोहदों की पिटाई से आंख की रोशनी गंवाने वाली दिव्यांग युवती ने हैलट में ऑपरेशन से पहले दास्तां बयां की। कहा, मेरी आंख से खून निकल रहा था, वे घूंसे मारते जा रहे थे। आंख में गहरा जख्म होने से दिखना बंद हो गया।
Trending Videos
कर्नलगंज कोतवाली
- फोटो : अमर उजाला
डॉक्टरों ने बताया कि युवती की आंखों का ऑपरेशन कर दिया गया है। रोशनी लौटने की संभावना कम है। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। ईदगाह कालोनी निवासी दिव्यांग युवती से इलाकाई निवासी बउवा, राजू उर्फ भालू और कल्लू ने 11 तारीख को छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों की पिटाई से युवती को आंख से दिखना बंद हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने में मौजूद सिपाही
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तीनों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकी देने समेत गैर इरादतन हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था। एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने बताया कि बउवा को ईदगाह के पास गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। फरार राजू और कल्लू की धरपकड़ को पुलिस दबिश दे रही है।
कर्नलगंज कोतवाली
- फोटो : अमर उजाला
आंख की रोशनी लौटना मुश्किल
डॉक्टरों ने बताया कि युवती की आंख में गहरा जख्म है। खून का थक्का जमा हुआ था। ऑपरेशन कर दिया गया है। चार-पांच दिन बाद आंखों की पट्टी खुलेगी। डॉक्टर की माने तो रोशनी लौटने की संभावना काफी कम है। युवती को पहले से एक आंख से दिखाई नहीं देता था।
डॉक्टरों ने बताया कि युवती की आंख में गहरा जख्म है। खून का थक्का जमा हुआ था। ऑपरेशन कर दिया गया है। चार-पांच दिन बाद आंखों की पट्टी खुलेगी। डॉक्टर की माने तो रोशनी लौटने की संभावना काफी कम है। युवती को पहले से एक आंख से दिखाई नहीं देता था।
विज्ञापन
थाने में मौजूद सिपाही
- फोटो : अमर उजाला
पुरानी रंजिश में हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती व उसके परिवारीजनों का आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दिव्यांग से मारपीट हुई थी। पुलिस युवती से छेड़छाड़ की घटना से इंकार कर रही है। वहीं, युवती के भाई ने बताया कि बहन ने बउवा को पांच सौ रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने पर भी उसने रुपये नहीं लौटाए। 11 तारीख को उसकी बहन पैसे मांगने गई थी। इसी दौरान उसने छेड़छाड़ कर बेरहमी से पीटा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती व उसके परिवारीजनों का आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दिव्यांग से मारपीट हुई थी। पुलिस युवती से छेड़छाड़ की घटना से इंकार कर रही है। वहीं, युवती के भाई ने बताया कि बहन ने बउवा को पांच सौ रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने पर भी उसने रुपये नहीं लौटाए। 11 तारीख को उसकी बहन पैसे मांगने गई थी। इसी दौरान उसने छेड़छाड़ कर बेरहमी से पीटा।
