उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। उरई में हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। एक झपकी काल बन गई। दरअसल, झांसी-कानपुर हाईवे पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. बृजेश ने ही बंगलुरू तक करीब 2000 किमी का सफर कार से तय करने का प्लान बनाया था। सड़क हादसे में बचे उनके साढू अंकित ने पुलिस को बताया कि बृजेश को बंगलुरू लौटना था।
उन्होंने अंकित और उसके परिवार को भी बंगलुरू घूम लेने और फिर कुछ दिन बाद लौट आने की बात कह कर साथ चलने के लिए राजी कर लिया था। इस पर अंकित अपनी पत्नी संगीता, बेटी सिद्धिका, साली विनीता को लेकर बृजेश के परिवार के साथ रवाना हुए थे।
UP: 140 किमी घंटे की रफ्तार, भीषण टक्कर लगते ही फटे एयर बैग, छह की मौत; हादसे में बचे अंकित ने बताई पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, जालौन Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 08 May 2025 12:07 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। लखनऊ से बेंगलुरू जा रही ब्रीजा कार के चालक को झपकी आने से डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई। कार सामने आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
