सब्सक्राइब करें

Orai Road Accident: साथ चलो…तुम लोग भी घूम लोगे, डॉक्टर ने बनाया 2000 KM का प्लान, ऐसे हुई हादसे में छह मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 08 May 2025 06:58 AM IST
सार

Orai Accident News: पुलिस के अनुसार कार करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। जैसे ही हादसा हुआ तो टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयर बैग खुल तो गए, लेकिन उनके फट जाने से इसका फायदा नहीं मिल सका। पुलिस के अनुसार अगर एयर बैग नहीं फटता, तो शायद पीछे बैठे लोगों की जान बच सकती थी।

विज्ञापन
Orai Road Accident you guys can also roam around doctor made plan of 2000 KM six people died in this accident
1 of 9
orai road accident - फोटो : amar ujala
loader
Tragic Road Accident In Orai: उरई में झांसी-कानपुर हाईवे पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. बृजेश ने ही बंगलुरू तक करीब 2000 किमी का सफर कार से तय करने का प्लान बनाया था। सड़क हादसे में बचे उनके साढू़ अंकित ने पुलिस को बताया कि बृजेश को बंगलुरू लौटना था। उन्होंने अंकित व उसके परिवार को भी बंगलुरू घूम लेने और फिर कुछ दिन बाद लौट आने की बात कह कर साथ चलने के लिए राजी कर लिया था। इस पर अंकित अपनी पत्नी संगीता, बेटी सिद्धिका, साली विनीता को लेकर बृजेश के परिवार के साथ रवाना हुए थे।
Trending Videos
Orai Road Accident you guys can also roam around doctor made plan of 2000 KM six people died in this accident
2 of 9
orai road accident - फोटो : amar ujala
अंकित के अनुसार सभी लोग मंगलवार की रात 11 बजे ब्रीजा कार से निकले थे। कार को बृजेश चला रहे थे, जबकि आगे अंकित बैठे थे। मानवी व कान्हा पीछे की सीट पर अपनी मां व मौसियों के साथ बैठे थे। एट थाना क्षेत्र के गिरथान के पास कार पहुंचते ही बृजेश को झपकी लगने से हादसा हो गया। अंकित के अनुसार कार में फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहे थे। बच्चों को बचाने की गुहार लगाते रहे। कुछ देर बाद पुलिस ने कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। अंकित व कान्हा का कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
Orai Road Accident you guys can also roam around doctor made plan of 2000 KM six people died in this accident
3 of 9
orai road accident - फोटो : amar ujala
मां की गोद में ही सोती रह गई मासूम
बृजेश के कहने पर साढू अंकित अपनी पत्नी संगीता व तीन माह की बेटी सिद्धिका को लेकर बंगलुरू जाने के लिए तैयार हो गया। अंकित के अनुसार प्लान मुताबिक बृजेश को झांसी तक कार चलानी थी और उसके बाद अंकित कार चलाता। पीछे की सीट पर अंकित की पत्नी संगीता अपनी दूधमुंही बच्ची को गोद में लेकर बैठी थी। पलक झपकते ही हुए हादसे में मासूम की अपनी मां की गोद में ही जान चली गई। संगीता ने भी हादसे में जान गंवा दी।
Orai Road Accident you guys can also roam around doctor made plan of 2000 KM six people died in this accident
4 of 9
orai road accident - फोटो : amar ujala
जीजा-दीदी इस बार हम भी चलेंगे
डॉ. बृजेश की दो सालियां थीं। इनमें संगीता का विवाह अंकित से हुआ था, जबकि विनीता उर्फ मंदा अविवाहित थी। बृजेश पत्नी व बच्चों को साथ लेकर कुछ दिन पहले ही लौटे थे। इस पर उन्होंने साली विनीता को भी बुला लिया था। मंगलवार को जाने की बात हुई तो विनीता ने भी साथ चलने की जिद्द की और छोटे जीजा-जीजी के साथ लौटने की प्लानिंग थी। हादसे में उसकी भी मौत हो गई। मृतका के पिता जमुना प्रसाद के अनुसार विनीता की शादी की बातचीत चल रही थी।
विज्ञापन
Orai Road Accident you guys can also roam around doctor made plan of 2000 KM six people died in this accident
5 of 9
orai road accident - फोटो : amar ujala
दो घंटे लगा रहा जाम, पुलिस ने खुलवाया
गिरथान के पास हुए हादसे के बाद दो घंटे तक राहत बचाव कार्य चलता रहा। इससे हाईवे पर दो घंटे के लिए जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को एक तरफ हटवाया, तब कहीं जाकर जाम खुलवाया जा सका। सुबह होने की वजह से ज्यादा वाहन सड़क पर नहीं थे। इससे ज्यादा समस्या नहीं हो सकी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed