सब्सक्राइब करें

Kanpur: ऋषिकांत को भारी पड़ी अखिलेश की दरबारी, कब आएगी बाकी की बारी…बनाई थी 100 करोड़ की कंस्ट्रक्शन कंपनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 04 Nov 2025 05:29 AM IST
सार

Kanpur News: अखिलेश दुबे से मिलकर 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने के आरोप में डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, तीन अन्य सीओ और केडीए कर्मी एसआईटी के नोटिस के बाद भी सामने नहीं आए हैं।

विज्ञापन
Kanpur Akhilesh courtiers proved to be too much for Rishikant when will the rest of the peoples turn come
संतोष सिंह, ऋषिकांत शुक्ला, विकास पांडेय - फोटो : amar ujala

कानपुर में अखिलेश दुबे प्रकरण में सोमवार को डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला के निलंबन के तौर पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। इससे पहले अखिलेश के करीबी रहने के आरोप में इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को निलंबित किया गया था। उस पर पुलिस कार्यालय में स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में तैनाती के दौरान भाजपा नेता रवि सतीजा को अखिलेश दुबे के कार्यालय तक पहुंचाने का आरोप लगा था।


हालांकि, अखिलेश के करीबी रहे लखनऊ में तैनात डिप्टी एसपी विकास पांडेय, हरदोई में डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह, केडीए वीसी के पीए रहे महेंद्र कुमार सोलंकी (वर्तमान बस्ती में तैनात) और कश्यप कांत दुबे पर कार्रवाई होनी बाकी है। सभी पर साकेतनगर के अखिलेश दुबे का दरबारी होने का आरोप है। अखिलेश के करीबी रहे सीओ और केडीए कर्मियों पर आरोप लगने के बाद एसआईटी ने दो बार सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा था।

Trending Videos
Kanpur Akhilesh courtiers proved to be too much for Rishikant when will the rest of the peoples turn come
आशीष द्विवेदी, इंस्पेक्टर - फोटो : amar ujala

सौ करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर
हालांकि इनमें से किसी ने भी एसआईटी के सामने आकर अपना पक्ष नहीं रखा। इन लोगों को डर था कि कहीं अखिलेश दुबे और इंस्पेक्टर सभाजीत की तरह उन्हें भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार न कर लिया जाए। आरोप थे कि यह सभी लोग सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी अखिलेश दुबे के साथ मिलकर जमीनों का कारोबार कर रहे थे। इतना ही नहीं बाकायदा कंपनी बनाकर अपने परिजनों के नाम पर कारोबार कर रहे थे। एक कंपनी सामने आई है, इसमें सौ करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Akhilesh courtiers proved to be too much for Rishikant when will the rest of the peoples turn come
रवि सतीजा और अखिलेश दुबे - फोटो : amar ujala

काली कमाई को एक नंबर में बदलने का प्रयास
इसी आधार पर इन सभी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। एसआईटी में शामिल सूत्रों की मानें तो सीओ संतोष सिंह, विकास पांडेय और ऋषिकांत ने अखिलेश दुबे के साथ मिलकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खड़ी की है। इस कंपनी में ऋषिकांत की पत्नी प्रभा शुक्ला, सीओ विकास पांडेय का भाई प्रदीप कुमार पांडेय, संतोष सिंह का रिश्तेदार अशोक कुमार सिंह व अखिलेश दुबे के परिजन शामिल हैं। कंपनी कंस्ट्रक्शन से जुड़ा काम करती है। इस कंपनी के माध्यम से अपनी काली कमाई को एक नंबर में बदलने का प्रयास किया जाता था।

Kanpur Akhilesh courtiers proved to be too much for Rishikant when will the rest of the peoples turn come
ऋषिकांत शुक्ला, सीओ - फोटो : amar ujala

ये है पूरा मामला
अखिलेश दुबे के करीबी सीओ ऋषिकांत शुक्ला 100 करोड़ से अधिक संपत्ति एकत्रित करने के मामले में निलंबित कर दिए गए। उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच भी शुरू हो गई है। उन पर कानपुर में तैनाती के दौरान लाेगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। एसआईटी जांच में 12 स्थानों पर 92 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिलने की पुष्टि हुई थी। साथ ही तीन अन्य संपत्तियां भी हैं।

विज्ञापन
Kanpur Akhilesh courtiers proved to be too much for Rishikant when will the rest of the peoples turn come
संतोष सिंह, सीओ - फोटो : amar ujala

एसआईटी जांच में अकूत संपत्ति की हुई थी पुष्टि
सोमवार को शासन ने प्रमुख सचिव, सतर्कता विभाग को कार्रवाई की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने 10 और 15 सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इसी पत्र के आधार पर 18 सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन ने शासन में यह पत्र भेजा था। पुलिस कमिश्नर की ओर से भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेेख किया गया था कि वर्तमान में मैनपुरी के भौगांव में तैनात ऋषिकांत करीब करीब 10 साल से अधिक कानपुर नगर में तैनात रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed