सब्सक्राइब करें

Kanpur Double Murder: सब्जी न होने की शिकायत बनी मां-बेटे का काल, शवों पर मिले बांके के 33 वार…आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 13 Jan 2026 06:17 AM IST
सार

Kanpur News: घाटमपुर में नशेड़ी पति ने सब्जी को लेकर हुए विवाद में अपनी गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे की बांके से 33 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

विज्ञापन
Kanpur Double Murder complaint about lack of vegetables led to  death of mother and son Accused arrested
रूबी देवी, लावांश और आरोपी पति सुरेंद्र की फाइल फोटो - फोटो : amar ujala

कानपुर में घाटमपुर कोतवाली के सरदेपुर में रविवार रात नशे में घर पहुंचे अखिलेश सिंह उर्फ सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी ने सब्जी न होने की शिकायत पर विवाद के बाद पांच माह की गर्भवती पत्नी रूबी देवी व ढाई साल के मासूम बेटे लावांश की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के दौरान दोनों के शवों पर बांके के कुल 33 वार मिले हैं। सोमवार को वीडियोग्राफी के साथ शवों को पोस्टमार्टम कराया गया।


डॉक्टरों को महिला के सिर व गर्दन पर 19 व मासूम के शव पर 14 वार मिले। दोनों के सिर व गर्दन में चार अंगुल तक गहरे घाव मिले हैं। सिर की हड्डियां टूटने, कोमा में जाने व अधिक रक्तस्राव से मौत की पुष्टि हुई है। दोहरे हत्याकांड में रूबी के भाई फतेहपुर निवासी दिलीप ने आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति को रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

Trending Videos
Kanpur Double Murder complaint about lack of vegetables led to  death of mother and son Accused arrested
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद बाएं से काली जैकेट में भाई दिलीप, आरोपी का भाई राजेश और अन्य - फोटो : amar ujala

आरोपी पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी
फतेहपुर के थाना हुसैनगंज के गौरा चिरियारा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी रूबी की शादी 2021 में सुरेंद्र स्वामी से की थी। सुरेंद्र ट्रक में खलासी का काम करता था और शराब का लती हो गया। दो साल पहले उसने बेटी को बेल्ट से पीटा था। बदनामी के डर से कार्रवाई नहीं की। सुरेंद्र जितना भी कमा रहा था सब शराब में उड़ा देता था। हत्याकांड के बाद रूबी का छोटा भाई दिलीप, मां दुर्गा देवी बिलख पड़ीं। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Double Murder complaint about lack of vegetables led to  death of mother and son Accused arrested
बल मर्डर में परिजनों से पूछताछ करते ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार - फोटो : amar ujala

दूसरी शादी से भी रूबी को नहीं मिला सुख
भाई दिलीप ने पुलिस को बताया कि रूबी की पहली शादी कानपुर में हुई थी। पहला पति भी शराबी था और पीटता था। करीब चार साल बाद वह पति को छोड़कर मायके आ गई थी। इसके बाद उसकी शादी सुरेंद्र के साथ की गई लेकिन दूसरी शादी से भी रूबी को सुख नहीं मिला। दूसरा पति भी शराबी निकला। वह रोज शराब के नशे में रूबी से विवाद तो करता ही था और अंत में उसकी जान भी ले ली। एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी सुरेंद्र रात भर खेतों में छिपा रहा। सोमवार की देर शाम रेलवे ट्रैक के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। एसीपी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे में था। बच्चे को बहुत प्यार करता था लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।

Kanpur Double Murder complaint about lack of vegetables led to  death of mother and son Accused arrested
बल मर्डर में परिजनों से पूछताछ करते ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार - फोटो : amar ujala

लावांश के लिए मंगाया बिस्किट फिर खेला खूनी खेल
दिलीप के अनुसार सुरेंद्र स्वामी रविवार रात करीब 8:30 बजे नशे में घर पहुंचा तो विवाद होने लगा। इसी दौरान उसका भाई पप्पू घर पहुंचा, तो सुरेंद्र ने लावांश के लिए बिस्किट लाने के लिए रुपये देकर भेज दिया। वह जब 15 मिनट बाद लौटा तो वहां उनकी बहन रूबी और भांजे के शव पड़े मिले।

विज्ञापन
Kanpur Double Murder complaint about lack of vegetables led to  death of mother and son Accused arrested
Double murder in Kanpur - फोटो : amar ujala

जीजा बोला- तुम्हारी बहन ने मुझे मार दिया है
भाई दिलीप ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि तीन जनवरी को मां की बात बहन रूबी से हुई थी। तब ऐसी कोई बात बहन ने नहीं बताई थी। उन्हेंं पड़ोसियों ने बहन और भांजे की हत्या की जानकारी दी। इस पर उन्होंने तुरंत जीजा सुरेंद्र को कॉल की, तो नशे में बोला कि तुम्हारी बहन ने मुझे मार दिया है...। इसके बाद फोन काट दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed