यूपी के कानपुर जिले में मां की हत्या के आरोप में घिरा 12वीं का छात्र मां के बीमार होने की वजह से स्कूल नहीं गया था। पूछताछ में पता चला है कि मां की तबीयत खराब होने के कारण उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया था, ताकि उनका ख्याल रख सके।
यही वजह थी कि बीमार मां जब कमरे में आराम कर रही थी तो वह किचन में बर्तन धो रहा था। हालांकि वह इस बात को समझ नहीं पाया कि तेज आवाज में बज रहे गाने उसी बीमार मां के आराम में खलल डाल रहे थे। यही वजह है कि जब मां ने उसे आवाज धीमे करने को कहा तो वह भड़क उठा।
यही नहीं, जब मां ने डपटते हुए उसे दो थप्पड़ लगाए तो उसने आपा खो दिया। जवाब में उसने भी मां को थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। इसके बाद मां की गुस्से में कही अन्य बातें उसके जहन में नश्तर की तरह ऐसी चुभी कि उसके हाथ मां के गले में पड़े दुपट्टे पर कसते चले गए।
UP: 'कल रात वो घर आया था...', कानपुर हत्याकांड में बहन के दावे से नया मोड़, नाबालिग भांजे को लेकर कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 25 Jun 2025 11:58 AM IST
सार
कानपुर के रावतपुर थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में मृतका की बहन के दावे से नया मोड़ आ गया है। बहन ने अपने भांजे को बेकसूर बताया है। उसने लिव इन में रहने वाले युवक पर आरोप लगाए हैं।
विज्ञापन
