सब्सक्राइब करें

UP: 'कल रात वो घर आया था...', कानपुर हत्याकांड में बहन के दावे से नया मोड़, नाबालिग भांजे को लेकर कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 25 Jun 2025 11:58 AM IST
सार

कानपुर के रावतपुर थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में मृतका की बहन के दावे से नया मोड़ आ गया है। बहन ने अपने भांजे को बेकसूर बताया है। उसने लिव इन में रहने वाले युवक पर आरोप लगाए हैं।

विज्ञापन
Kanpur murder case New twist woman sister told that her nephew is innocent
Kanpur murder - फोटो : अमर उजाला
loader
यूपी के कानपुर जिले में मां की हत्या के आरोप में घिरा 12वीं का छात्र मां के बीमार होने की वजह से स्कूल नहीं गया था। पूछताछ में पता चला है कि मां की तबीयत खराब होने के कारण उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया था, ताकि उनका ख्याल रख सके। 

यही वजह थी कि बीमार मां जब कमरे में आराम कर रही थी तो वह किचन में बर्तन धो रहा था। हालांकि वह इस बात को समझ नहीं पाया कि तेज आवाज में बज रहे गाने उसी बीमार मां के आराम में खलल डाल रहे थे। यही वजह है कि जब मां ने उसे आवाज धीमे करने को कहा तो वह भड़क उठा। 

यही नहीं, जब मां ने डपटते हुए उसे दो थप्पड़ लगाए तो उसने आपा खो दिया। जवाब में उसने भी मां को थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। इसके बाद मां की गुस्से में कही अन्य बातें उसके जहन में नश्तर की तरह ऐसी चुभी कि उसके हाथ मां के गले में पड़े दुपट्टे पर कसते चले गए।
Trending Videos
Kanpur murder case New twist woman sister told that her nephew is innocent
नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मृतका की बहन का बड़ा दावा
वहीं, मृतका की बहन ने कहा कि कभी भी ऐसा नहीं लगा कि बच्चों और मां के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव भी हुआ हो। भांजे को बेकसूर बताते हुए बहन के साथ लिवइन में रह रहे युवक पर आरोप लगाए हैं। कहा कि दोनों के बीच में अक्सर झगड़ा होता था। दावा किया कि वह युवक कल रात घर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur murder case New twist woman sister told that her nephew is innocent
विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बहन ने कहा कि मकान बहन के ही नाम है। ससुराल में भी लाखों रुपये की कीमती जमीन मिली है। ऐसे में बहन की मौत से उसे संपत्ति का हिस्सा मिल सकता था। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में बच्चे के ही मां की हत्या करने की बात सामने आई है। फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं।
Kanpur murder case New twist woman sister told that her nephew is innocent
मृतक महिला का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
स्पीकर तोड़ने पर नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या
कानपुर में तेज आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग बेटे को टोकना मां के लिए मौत का सबब बन गया। मां ने आवाज धीमी करने को कहा तो गुस्साए 12वीं के छात्र ने पहले मां से बदजुबानी की। फिर जब मां ने उसे दो थप्पड़ मारे तो नाराज छात्र ने मां का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया।

 
विज्ञापन
Kanpur murder case New twist woman sister told that her nephew is innocent
जानकारी देते पुलिस अधिकारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
छोटा भाई जब स्कूल से लौटा तो उसकी नजर अधखुले दीवान में पड़ी मां पर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से उसने मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया। वारदात मंगलवार दोपहर को रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed