कानपुर में नौबस्ता के केशवनगर स्थित माही वाटिका अपार्टमेंट में शादी के 17 दिन बाद साफ्टवेयर इंजीनियर बहू आरजू गुप्ता (26) की हत्या के मामले में सोमवार को फोरेंसिक टीम ने जांच की।
आरजू के कमरे को खंगालने पर टीम को टूटी चूड़ियां और चप्पलें मिलीं। बाथरूम को भी चेक किया। दीवार, टॉयलेट के फ्लश और फर्श पर भी खून के धब्बे मिले हैं। इन धब्बों को मिटाने के भी साक्ष्य हैं।
मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आरजू की शादी इसी साल आठ दिसंबर को शहर के गोशाला डब्ल्यू ब्लॉक में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमनदीप गुप्ता से हुई थी।
शुक्रवार को ससुरालवालों ने मायके पक्ष को आरजू की बाथरूम में फिसलने से मौत की खबर दी। शनिवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरजू की मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। इस पर पुलिस ने आरजू के कमरे को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया था।
मायकेवालों ने दहेज हत्या और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। पति अमनदीप हिरासत में है। सोमवार को फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ गोविंदनगर आलोक पांडेय व फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा।