{"_id":"5fe9feac8ebc3e3c52614906","slug":"kanpur-murder-news-traces-of-blood-found-in-bathroom-forensic-team-researched-arju-s-room","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आरजू हत्याकांड: कमरे से टूटी चूड़ियां बरामद, बाथरूम में मिला कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरजू हत्याकांड: कमरे से टूटी चूड़ियां बरामद, बाथरूम में मिला कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 30 Dec 2020 04:20 PM IST
विज्ञापन

कानपुर: आरजू हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला

कानपुर में नौबस्ता के केशवनगर स्थित माही वाटिका अपार्टमेंट में शादी के 17 दिन बाद साफ्टवेयर इंजीनियर बहू आरजू गुप्ता (26) की हत्या के मामले में सोमवार को फोरेंसिक टीम ने जांच की।
Trending Videos

कानपुर: आरजू हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
आरजू के कमरे को खंगालने पर टीम को टूटी चूड़ियां और चप्पलें मिलीं। बाथरूम को भी चेक किया। दीवार, टॉयलेट के फ्लश और फर्श पर भी खून के धब्बे मिले हैं। इन धब्बों को मिटाने के भी साक्ष्य हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कानपुर: बिलखते आरजू के परिजन
- फोटो : अमर उजाला
मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आरजू की शादी इसी साल आठ दिसंबर को शहर के गोशाला डब्ल्यू ब्लॉक में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमनदीप गुप्ता से हुई थी।

कानपुर: इंजीनियर आरजू गुप्ता (मृतका)
- फोटो : amar ujala
शुक्रवार को ससुरालवालों ने मायके पक्ष को आरजू की बाथरूम में फिसलने से मौत की खबर दी। शनिवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरजू की मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। इस पर पुलिस ने आरजू के कमरे को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया था।
विज्ञापन

कानपुर: पति के साथ आरजू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
मायकेवालों ने दहेज हत्या और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। पति अमनदीप हिरासत में है। सोमवार को फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ गोविंदनगर आलोक पांडेय व फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा।