सब्सक्राइब करें

यूपी: प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने मेले में महिला को दी सिर पर पल्लू रखने की नसीहत

यूपी डेस्क, अमर उजाला, औरैया Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Tue, 17 Sep 2019 07:47 PM IST
विज्ञापन
Minister in-charge Jai Kumar Singh Jackie gave the advice to the woman
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने महिला को दी सिर पर पल्लू रखने की नसीहत - फोटो : अमर उजाला
औरैया के दिबियापुर में उद्यम समागम, एक जनपद, एक उत्पाद प्रदर्शनी के दूसरे दिन समापन समारोह के दूसरे दिन स्टालों पर पहुंचे प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी स्टाल लगाए उद्यमियों के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को सिर पर पल्लू रखने की नसीहत भी दी। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाकर अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य कमा सकते हैं।


 
Trending Videos
Minister in-charge Jai Kumar Singh Jackie gave the advice to the woman
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह - फोटो : अमर उजाला
घर में बड़ों के सम्मान के लिए सिर पर पल्लू रखो 
यहां महिला उद्यमियों से प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह जैकी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले आपको घर में घूंघट निकालकर रहना पड़ता होगा। अब आपके परिवार के सदस्यों के नजर में आपकी इज्जत और सहयोग की भावना भी बढ़ी होगी। उन्होंने घर एवं समाज के बड़ो के सम्मान के लिए सिर पर पल्लू रखने और हिम्मत से काम करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Minister in-charge Jai Kumar Singh Jackie gave the advice to the woman
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने महिला को दी सिर पर पल्लू रखने की नसीहत - फोटो : अमर उजाला
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार का सपना है कि किसानों की आय बढ़े। इसे बढ़ाने के लिए आपको भी अच्छी कंपनियों की तर्ज पर काम करना होगा। गुणवत्ता में सुधार कर आपके उत्पाद को कंपनियां अच्छे मुनाफे पर बेचती हैं। एक स्टाल पर चने की पैक दाल के डिब्बे में गंदगी देखकर उन्होंने डिब्बे में से दाल उलट दी। दाल में गंदगी अलग कर उन्होंने कहा कि यदि यह गंदगी आप भी साफ कर देते तो बिना किसी अतिरिक्त लागत के आप इसकी अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते थे। इसी प्रकार कड़ुवे तेल के स्टाल पर कड़ुवे तेल की गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा। 

 
Minister in-charge Jai Kumar Singh Jackie gave the advice to the woman
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने महिला को दी सिर पर पल्लू रखने की नसीहत तो मुस्कुरा उठीं सभी महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
घी के उद्यमियों को आकर्षित नहीं कर सका उद्यम समागम 
औरैया जिले में ओडीओपी के तहत घी को चयनित किया गया है। परंतु दो दिवसीय उद्यम समागम में घी निर्माताओं के न पहुंचने की खासी चर्चा रही। यहां पहले दिन से लगे 100 से अधिक स्टालों में केवल 6 ही घी के स्टाल लगे नजर आए। आज दूसरे दिन भी इनकी संख्या में वृद्धि नहीं हुई। 



 
विज्ञापन
Minister in-charge Jai Kumar Singh Jackie gave the advice to the woman
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह - फोटो : अमर उजाला
प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले किया स्टालों का निरीक्षण
सोमवार को उद्यम समागम के पहले दिन मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति बिना स्टालों का निरीक्षण किए ही चले गए थे। यह खबर अखबारों की सुर्खियों में रही थी। आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह जैकी अपने वाहन से उतरने के बाद सीधे काउंटरों पर ही गए और उद्यमियों की समस्याएं सुनी। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed