कानपुर में कोहरे के बीच ऑपरेशन क्लीन: सीएम के निर्देश पर सड़क पर उतरे अफसर, फर्जी विधायक पास वाली कार सीज
Kanpur News: मुख्यमंत्री के निर्देश पर कानपुर डीएम और डीसीपी ट्रैफिक ने गंगा बैराज पर सघन चेकिंग की, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चला रहे फर्जी विधायक पास लगी इनोवा समेत दो गाड़ियां सीज की गईं।
विस्तार
कानपुर में कोहरे के बीच बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के तुरंत बाद प्रशासन एक्शन मोड में दिखा। शनिवार शाम डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। गंगा बैराज पर विधानसभा सचिवालय का संदिग्ध पास लगी इनोवा कार पकड़ी गई।
जांच में कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में धुत मिला। ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में पुष्टि होते ही कार को नवाबगंज थाने में सीज कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि कार पर विधायक का पास लगा था जो पूछताछ में फर्जी निकला। डीएम और डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार की संयुक्त चेकिंग में एक स्विफ्ट कार चालक भी शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया। उसके वाहन को भी सीज किया गया।
नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया
गंगा बैराज, अटल घाट, जीटी रोड समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर अचानक सघन चेकिंग की गई। इसमें बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बाइक पर तीन सवारी, यातायात नियमों की अनदेखी पर प्रशासन ने किसी को बख्शा नहीं। 90 वाहनों की चेकिंग की गईं। 39 वाहनों के चालान किए, दो वाहन सीज किए गए। डीएम ने चालकों को कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता और नियमों के पालन को लेकर मौके पर ही चेतावनी और जागरूक किया।
