कानपुर पुलिस ने एमएससी की छात्रा की हत्या का गुरुवार को खुलासा कर दिया है। छात्रा की क्लास में पढ़ने वाले युवक ने एक तरफा प्यार में अपने दो अन्य साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार को जूस में नींद की गोलियां मिलाकर उसको पिला दिया था। बेहोश होने पर छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर तार से गला कसकर छात्रा की हत्या कर दी थी। शव सीओडी पुल के नीचे फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। रेल बाजार निवासी 19 वर्षीय छात्रा एक कॉलेज से एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद से वह लापता हो गई थी। रात करीब नौ बजे छात्रा का शव सीओडी पुल के पास पड़ा मिला था।
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में रेलबाजार निवासी सोमनाथ गौतम पर हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। सोमनाथ व उसके दोस्त रेल बाजार निवासी सत्यम मौर्या को पकड़ा गया है। सोमनाथ ने बताया कि वह छात्रा के साथ एमएससी में पढ़ रहा है। छात्रा से वह एकतरफा प्रेम करता था।
मगर छात्रा उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रही थी। इसलिए उसने साजिशन बुधवार सुबह उसको मिलने के बुलाया। वह वैगनआर कार से पहुंचा था। कुछ देर तक इधर उधर घुमाने के बाद उसको जूस पिलाया। जिसमें आठ नींद की गोलियां मिला दी थीं। जूस पीने के बाद छात्रा बेहोश हो गई थी।
फिर आरोपी कार से उसे कैंट स्थित एक खंडहर में ले गया जहां दुष्कर्म किया। उसके बाद दोस्त सत्यम और फतेहपुर निवासी रावेंद्र विश्वकर्मा को वहां बुलाया। तार से गला कसकर छात्रा को मार कर शव पुल के नीचे फेंक दिया था। फरार रावेंद्र की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
तीन घंटे तक शव कार में डालकर घूमते रहे थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक दो से तीन बजे के बीच छात्रा की हत्या की और शाम सवा छह बजे शव फेंका। यानी आरोपी कार में ही शव डालकर तीन से साढ़े तीन घंटे तक इधर-उधर घूमते रहे थे। जब अंधेरा हो गया। पुल के पास सुनसान नजर आया तब उन्होंने शव ठिकाने लगा था। डीसीपी पूर्वी का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान स्लाइड बनाई गई है। जांच रिपोर्ट नहीं आई है। आरोपी ने दुष्कर्म की बात कबूली है। इसलिए एफआईआर में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी।