सब्सक्राइब करें

Triple murder: डॉ. सुशील ने की थी डबल एमडी, साथी डॉक्टर बोला- पता नहीं वो कैसे बन गया हत्यारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sun, 05 Dec 2021 01:39 PM IST
विज्ञापन
Triple murder: Dr. Sushil did double MD, fellow doctor said - don't know how he became a murderer
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान डॉ. सुशील कुमार की पढ़ाकू छात्र की छवि रही है। उनके किसी सीनियर ने यह नहीं बताया कि वह शरारती छात्र रहे हैं। उनके एक सीनियर ने बताया कि वह पढ़ने-लिखने वाला छात्र रहा है। बहुत एकाकी भी नहीं था और बहुत आवारापन भी नहीं। उनके सीनियरों और जूनियरों के सामने यक्ष प्रश्न है कि ऐसा शख्स पूरे परिवार की हत्या कैसे कर सकता है?


वहीं कुछ यह भी आशंका जता रहे हैं कि कुछ बदलाव आया हो। वह फोरेंसिक एक्सपर्ट रहा है। अगर हत्या की है तो फोरेंसिंक की उन बारीकियों का भी इस्तेमाल किया हो। सीनियरों का कहना है कि उसने फोरेंसिक और मेडिसिन में एमडी की थी। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में दिनभर डॉ. सुशील कुमार का मामला चर्चा का विषय रहा है। उनके एक साथी का कहना है कि मेडिकल की दो शाखाओं में एमडी करना मामूली बात नहीं होती है। उनका कहना है कि जब डॉ. सुशील ने मेडिसिन से एमडी की, उस वक्त विभागाध्यक्ष स्व. डॉ. आरएन द्विवेदी थे।
Trending Videos
Triple murder: Dr. Sushil did double MD, fellow doctor said - don't know how he became a murderer
kanpur triple murder: ओमिक्रोन से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला - फोटो : amar ujala

पुलिस की पकड़ से दूर है हत्यारा डॉक्टर

फोरेंसिक के क्षेत्र में भी उन्हें काबिल विशेषज्ञ माना जाता रहा है। कल्याणपुर के डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर भागे डॉक्टर सुशील कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। डॉक्टर के गंगा में छलांग लगाने की आशंका से पुलिस ने गंगा में भी सर्च ऑपरेशन चलवाया। सर्विलांस व क्राइम ब्रांच समेत आधा दर्जन पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। डॉक्टर के मोबाइल नंबर की सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) से पता चला कि उसने जब शुक्रवार शाम को भाई को हत्या करने का मैसेज भेजा था, तब वह अटल घाट पर था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Triple murder: Dr. Sushil did double MD, fellow doctor said - don't know how he became a murderer
triple murder: पत्नी चंद्रप्रभा के साथ डॉक्टर सुशील - फोटो : amar ujala

डायरी में लिखा था कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से है खतरा 

करीब पौने दो घंटे बाद उसकी आखिरी लोकेशन सरसैया घाट पर मिली। यहां पर उसका मोबाइल बंद हो गया। डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 501 में रहने वाला डॉ. सुशील कुमार शुक्रवार को अपनी पत्नी चंद्रप्रभा, बेटे शिखर और बेटी खुशी की हत्या कर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि डॉक्टर लंबे समय से अवसाद में था। फ्लैट से बरामद डायरी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से डिप्रेशन में होने की बात लिखी थी। पुलिस ने सुनील की तहरीर पर सुशील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।

Triple murder: Dr. Sushil did double MD, fellow doctor said - don't know how he became a murderer
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala

डॉक्टर सुशील की आखिरी लोकेशन सरसैया घाट थी

हालांकि अभी तक उसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। सुशील के मोबाइल नंबर की सीडीआर से पता चला कि शुक्रवार शाम 5:32 बजे उसने सुनील को मैसेज भेजा था, तब उसकी लोकेशन अटल घाट पर थी। शाम 7:00 से 7:15 बजे सरसैया घाट पर लोकेशन थी। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक इसी दौरान उसका मोबाइल बंद हुआ। तब से कोई लोकेशन नहीं मिली।
विज्ञापन
Triple murder: Dr. Sushil did double MD, fellow doctor said - don't know how he became a murderer
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala

इसलिए नदी में छलांग लगाने की आशंका 

मोबाइल बंद होने के करीब दो घंटे पहले तक सुशील की लोकेशन गंगा किनारे मिली है। इसलिए पुलिस को आशंका है कि सुशील गंगा में कूद गया होगा। इसलिए शनिवार को पुलिस बल अटल और सरसैया घाट पहुंचा। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की, मगर कुछ पता नहीं चला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed