देश के सबसे बड़े मरुस्थलीय क्षेत्र थार और ब्लूचिस्तान के गर्म क्षेत्र से आने वाली पछुवा हवाएं और सूरज की सीधी पड़ने वाली किरणों की वजह से सोमवार को चमड़ी झुलसाने वाली गर्मी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसूनी बारिश की कोई उम्मीद न होने से भीषण गर्मी का सिलसिला 12 अप्रैल तक चल सकता है। अप्रैल की पहली छमाही में अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी इस बार रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं।
इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम पारा एक दिन पहले की तरह 16 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आठ अप्रैल तक हीट वेव का सिलसिला चलेगा।
UP Weather Update: फिर चले लू के थपेड़े, पारा 40 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 05 Apr 2022 01:14 PM IST
विज्ञापन

