सब्सक्राइब करें

सड़क पर गिरते ही टूट गई मासूम की गर्दन: फेंकने से पहले पिता ने पिलाया कीटनाशक, पत्नी का गुस्सा बेटे पर निकाला

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुर Published by: विकास कुमार Updated Thu, 14 Aug 2025 09:28 PM IST
सार

इस दौरान उससे छत पर रखी कीटनाशक बच्चे को पिला दी और मासूम ललित को छत से नीचे फेंक दिया। सीसी सड़क पर गिरते ही उसकी गर्दन टूट गई। आनन-फानन परिजन व ग्रामीण बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
father gave pesticide to his two year-old son and threw him off roof In Mainpuri
पिता राजबहादुर - फोटो : अमर उजाला

यूपी के मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ में गुरुवार दोपहर एक पिता ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। अपने दो साल के बेटे को पहले कीटनाशक दवा पिलाई, इसके बाद छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी। युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और बेटे को अपना नहीं मानता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी अरुण कुमार और सीओ भोगांव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Trending Videos
father gave pesticide to his two year-old son and threw him off roof In Mainpuri
पिता राजबहादुर और बेटा ललित - फोटो : अमर उजाला

पत्नी डरकर निकल गई थी बाहर
चिटौआ गांव का रहने वाला राजबहादुर, गुरुवार दोपहर दो बजे करीब अपनी पत्नी यमुनावती से झगड़ रहा था। पत्नी डरकर घर के बाहर आकर बैठ गई और कपड़े धोने लगी। राजबहादुर ने अंदर से गेट बंद कर लिया और छत पर चढ़ गया। वहां उसका छोटा बेटा दो वर्षीय ललित खेल रहा था। राजबहादुर ने उसे पकड़ लिया और छत से फेंकने की धमकी देने लगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
father gave pesticide to his two year-old son and threw him off roof In Mainpuri
मृतक ललित और उसकी मां - फोटो : अमर उजाला

सड़क पर गिरते ही टूट गई मासूम की गर्दन
इस दौरान उससे छत पर रखी कीटनाशक बच्चे को पिला दी और मासूम ललित को छत से नीचे फेंक दिया। सीसी सड़क पर गिरते ही उसकी गर्दन टूट गई। आनन-फानन परिजन व ग्रामीण बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

father gave pesticide to his two year-old son and threw him off roof In Mainpuri
पिता ने दो साल के बेटे को छत से फेंककर मार डाला - फोटो : अमर उजाला

छत पर चाकू लेकर बैठ गया
बच्चे की मौत के बाद राजबहादुर छत पर ही चाकू लेकर बैठा रहा और किसी को भी पास आने पर खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता रहा। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर आई। लेकिन राजबहादुर की हरकतों को देखते हुए थोड़ी देर के लिए पीछे हट गई। 

विज्ञापन
father gave pesticide to his two year-old son and threw him off roof In Mainpuri
पुलिस जांच टीम - फोटो : अमर उजाला

50 रुपये की तंबाकू मंगवाने पर उतरा
ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लिया और उसे लालच देकर नीचे उतारने की कोशिश की। उन्होंने उसे 50 रुपये की तंबाकू मंगाकर खिलाने का दिलासा दिया। इधर, पुलिस ने उसे गिरफ्तार न करने की बात कहते हुए वापस लौटने का नाटक किया। इस पर राजबहादुर गेट खोलकर नीचे आ गया। तभी ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed