{"_id":"692c8663138b8b9cd6095053","slug":"financial-management-information-provided-to-women-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-149718-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: महिलाओं को दी वित्तीय प्रबंधन की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: महिलाओं को दी वित्तीय प्रबंधन की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
फोटो 17 प्रमाणपत्रों के साथ मौजूद महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। विकासखंड मैनपुरी परिसर स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ। राज्य ग्रामीण आजीविका समूह कीपर को प्रशिक्षण दिया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय लेनदेन, वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई।
जागीर विकासखंड के स्वयं सहायता समूह की 64 महिलाओं को ट्रेनर जिला रिसोर्स पर्सन प्रतिमा शाक्य, आरती शाक्य, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन प्रिया ने तीन दिन तक लगातार प्रशिक्षण दिया। उनको वित्तीय लेनदेन, वित्तीय प्रबंधन की बारीकियां बताई गईं। स्वयं सहायता समूह के सभी वित्तीय अभिलेखों का सही तरीके से रखरखाव करने की सलाह दी गई।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डीके सचान ने प्रशिक्षण लेने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए।
कहा कि जिन महिलाओंं ने वित्तीय प्रबंधन और लेनदेन का प्रशिक्षण लिया है। अपने स्वयं सहायता समूह में प्रशिक्षण के आधार पर ही वित्तीय काम काज करें।
Trending Videos
जागीर विकासखंड के स्वयं सहायता समूह की 64 महिलाओं को ट्रेनर जिला रिसोर्स पर्सन प्रतिमा शाक्य, आरती शाक्य, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन प्रिया ने तीन दिन तक लगातार प्रशिक्षण दिया। उनको वित्तीय लेनदेन, वित्तीय प्रबंधन की बारीकियां बताई गईं। स्वयं सहायता समूह के सभी वित्तीय अभिलेखों का सही तरीके से रखरखाव करने की सलाह दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डीके सचान ने प्रशिक्षण लेने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए।
कहा कि जिन महिलाओंं ने वित्तीय प्रबंधन और लेनदेन का प्रशिक्षण लिया है। अपने स्वयं सहायता समूह में प्रशिक्षण के आधार पर ही वित्तीय काम काज करें।