यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 127 पर तीसरे दिन भी दुर्घटनास्थल का दृश्य झकझोरने वाला है। जली हुई बसों में मानव हड्डियां फंसी हुई हैं तो वहीं दमकलों के पानी से बहकर कई हड्डियां सड़क किनारे पड़ी मिलीं। बृहस्पतिवार को फोरेंसिक टीम ने दुर्घटनास्थल से मृतकों की हड्डियां, यात्रियों के दस्तावेज, आधार, जले मोबाइल, कागजात एकत्रित किए। साढ़े तीन घंटे तक टीम ने जांच के लिए साक्ष्य जुटाती रही। सभी को एकत्रित करके अपने साथ ले गई।
मथुरा हादसे के झकझोरने वाले दृश्य: जली हुई बसों में बिखरी मिलीं मानव हड्डियां... जल चुके मोबाइल और दस्तावेज
अमर उजाला ब्यूरो, मथुरा
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:37 PM IST
सार
फोरेंसिक टीम साढ़े तीन घंटे तक छानबीन करती रही। टीम सभी साक्ष्य को एकत्रित करके अपने साथ ले गई। बसों में सफर करने वाले कई यात्री अब भी लापता हैं।
विज्ञापन
