सब्सक्राइब करें

यूपी: ढाबे पर बदमाशों का कहर, दर्जनों ट्रक चालकों को बंधक बनाकर की जमकर लूटपाट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Wed, 19 Dec 2018 10:42 AM IST
विज्ञापन
UP: Crooks looted dozens of truck drivers on the dhaba in muzaffarnagar
up police

यूपी सहारनपुर-मुजफ्फरनगर फोरलेन स्टेट हाईवे पर सोमवार देर रात चार बदमाशों ने ढाबे पर पहुंचकर कर्मचारियों के साथ ही वहां खाना खाने के लिए रुके दस से अधिक ट्रक चालकों को भी बंधक बनाकर लाखों की नकदी व सामान लूट लिया। लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए खेतों में घुसकर फरार हो गए। सोमवार को पुलिस ढाबे पर पहुंचकर दिन भर लूटपाट की जांच पड़ताल में लगी रही। आगे जानें कैसे बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम: -


 
Trending Videos
UP: Crooks looted dozens of truck drivers on the dhaba in muzaffarnagar
लूट बाद पसरा सन्नाटा

छपार क्षेत्र के गांव रेई निवासी महेश शर्मा व उनके भांजे कपिल का सहारनपुर-मुजफ्फरनगर फोरलेन स्टेट हाईवे पर रोहाना चौकी से महज दो सौ मीटर की दूसरी पर चमकीला पंडित ढाबा है। ढाबा मालिक महेश शर्मा होटल के ही पास पान-सिगरेट का खोखा भी करता है, जबकि उसके पास ही गांव घलौली निवासी रजनीश त्यागी की स्पेयर पार्ट्स की भी दुकान है। सोमवार देर रात होटल पर करीब दस कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद था, जिनके साथ ही दस से अधिक ट्रक चालक व क्लीनर भी होटल पर रुके हुए थे। महेश शर्मा के अनुसार देर रात करीब 12 बजे चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश ढाबे पर अलग-अलग दिशाओं से पहुंचे। बदमाश ढाबे पर मौजूद सभी लोगों को गोली मारने की धमकी देकर एक साथ बंधक बना लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP: Crooks looted dozens of truck drivers on the dhaba in muzaffarnagar
ढाबे पर जमा भीड़

इसके बाद दो बदमाश बंधक बनाए गए कर्मचारियों व ट्रक चालकों के पास खड़े हो गए, जबकि एक पहरा देने लगा। वहीं, चौथे बदमाश ने एक-एक कर बंधक बनाए गए लोगों को पास ही स्थित एक कमरे में ले जाकर लूटपाट करते हुए वहीं बंद करना शुरू कर दिया। सभी ढाबे कर्मियों व ट्रक चालकों के मोबाइल भी छीनकर होटल के जनरेटर के पास एक टोकरी में डाल दिए गए। करीब 40 मिनट तक लूटपाट के दौरान लुटेरों ने महेश शर्मा के गल्ले से बिक्री के 30 हजार रुपयों के साथ ही ट्रक चालकों के द्वारा रखे हुए 95 हजार रुपये नकद के साथ ही हजारों का माल भी लूट लिया। इसके अलावा, स्पेयर पार्ट्स की दुकान के गल्ले से भी करीब 70 हजार रुपये की नकदी लूटी गई। वहीं, बंधक बनाए गए ट्रक चालकों से भी लाखों की नकदी व ढाबा कर्मियों से नकदी व अन्य सामान लूटा गया। विरोध करने पर बदमाशों ने एक ट्रक चालक को पीट-पीटकर अधमरा करते हुए उसके पास मौजूद 65 हजार रुपये भी लूट लिए। 

UP: Crooks looted dozens of truck drivers on the dhaba in muzaffarnagar
up police

लूटपाट को अंजाम देने के बाद लुटेरे तीन राउंड फायरिंग करते हुए गोली मारने की धमकी देकर खेतों में घुसकर फरार हो गए। लुटेरों के भागने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर सीओ सिटी हरीश सिंह भदौरिया, शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कपरवान व चौकी प्रभारी रोहाना एसआई विनय शर्मा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद लुटेरों की तलाश में रजबहा पटरी मार्ग तक कांबिंग की गई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। कपिल की तहरीर पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने कहना है कि घटना को लेकर कई लुटेरे गिरोहों पर फोकस किया गया है। आसपास क्षेत्र के गांवों में भी असामाजिक तत्वों को टटोला जा रहा है। कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर बहुत जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
UP: Crooks looted dozens of truck drivers on the dhaba in muzaffarnagar
up police

फिर ढाई महीने बाद लूटपाट 
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर फोरलेन स्टेट हाईवे पर रोहाना में स्थित ढाबों पर करीब ढाई माह पूर्व भी इसी तर्ज पर होटल कर्मचारियों व ट्रक चालक-क्लीनरों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया गया था। लुटेरों ने एक-एक कर होटल कर्मियों व ट्रक चालकों को एक कमरे में ले जाने के बाद जमकर लूटपाट की थी, जिसके बाद वे खेतों में घुसकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। उक्त लूटकांड में शहर कोतवाली पुलिस ने कई लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब करीब ढाई माह बाद एक बार फिर उसी तर्ज पर होटल चमकीला पंडित ढाबे पर कर्मचारियों व ट्रक चालकों को बंधक बनाकर लूटपाट किए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed