{"_id":"6965bcb2ba26820885064d46","slug":"meerut-murder-and-kidnapping-case-villagers-will-remain-under-curfew-like-conditions-for-few-more-days-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कपसाड़ कांड: ग्रामीण अभी और कुछ दिन कर्फ्यू जैसे हालात में रहेंगे, गांव की पूरी तरह से कर रखी है नाकेबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपसाड़ कांड: ग्रामीण अभी और कुछ दिन कर्फ्यू जैसे हालात में रहेंगे, गांव की पूरी तरह से कर रखी है नाकेबंदी
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:16 AM IST
सार
मेरठ के सरधना थाना इलाके का कपसाड़ गांव में अभी और कुछ दिन कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। गांव की पूरी तरह से नाकेबंदी कर रखी है। बृहस्पतिवार को रूबी का अपहरण और उसकी मां सुनीता की फरसे से हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
विज्ञापन
चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग के अटेरना पुल पर बाइक सवारों को रोकते सीओ किठौर
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
मेरठ के सरधना के कपसाड़ गांव में हुई अनुसूचित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण मामले में आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, रूबी के घर पहुंचने के बावजूद कपसाड़ गांव के ग्रामीण अभी भी दहशत हैं। वे कर्फ्यू जैसे हालात में के लिए मजबूर हैं। पांचवें दिन सोमवार को भी कोई ढील नहीं दी गई।
Trending Videos
आरोपी पारस सोम को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान लोगों की लगी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पारस की गिरफ्तारी और रूबी की सकुशल बरामदगी के बाद गांववालों को सोमवार सुबह से राहत के आसार थे लेकिन पुलिस ने कोई राहत नहीं दी। सब्जी व अन्य सामान की फेरी लगाने वालों को भी गांव में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव कपसाड़ में गालियों व रास्तों पर तैनात पुलिस को दिशा निर्देश देते एसपी देहात अभिजीत कुमार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शरारती तत्वों पर नजर
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स लगाया गया है। कुछ शरारती तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। इसे देखते हुए निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स लगाया गया है। कुछ शरारती तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। इसे देखते हुए निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
रूबी और आरोपी पारस सोम का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना की टाइम लाइन
8 जनवरी (बृहस्पतिवार)
सुबह सुनीता की हत्या और बेटी रूबी का अपहरण।
शाम को ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगाया।
8 जनवरी (बृहस्पतिवार)
सुबह सुनीता की हत्या और बेटी रूबी का अपहरण।
शाम को ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगाया।
विज्ञापन
गांव कपसाड़ में घुसने पर चेकिंग करती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
9 जनवरी (शुक्रवार)
सुबह गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया।
शाम को संगीत सोम ने परिजनों से वार्ता कर अंतिम संस्कार के लिए सहमत किया।
सुबह गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया।
शाम को संगीत सोम ने परिजनों से वार्ता कर अंतिम संस्कार के लिए सहमत किया।