{"_id":"6965ca3c6b81e1b6060b7a1e","slug":"meerut-the-gift-of-janata-bus-to-the-people-living-in-villages-and-towns-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: गांव-कस्बे में रहने वालों को 'जनता बस' की सौगात, कम पैसे देकर कर सकेंगे सफर, जान लें कितना होगा किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: गांव-कस्बे में रहने वालों को 'जनता बस' की सौगात, कम पैसे देकर कर सकेंगे सफर, जान लें कितना होगा किराया
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 13 Jan 2026 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
इलेक्ट्रिक बसें हटाने के बाद कस्बा-देहात में परिवहन निगम जनता बसों का बेड़ा उतारने जा रहा है। सामान्य बसों के मुकाबले ‘जनता बस’ का किराया 20 प्रतिशत कम होगा। सोहराबगेट डिपो ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ बसें चला भी दी हैं।
सोहराबगेट डिपो से शुरू की गई जनता बस की सेवा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रामीण रूटों से इलेक्ट्रिक एसी बसें हटाए जाने की चिंता अब लोगों को छोड़ देनी चाहिए। गांव से शहर आने वालों के लिए नए साल में परिवहन निगम की ओर से खुशखबरी है। अब सरधना, दौराला, मवाना-हस्तिनापुर, किठौर-शाहजहांपुर, खरखौदा, मोदीनगर, हर्रा-खिवाई, करनावल, भोला सतवाई के लाखों लोगों को सुगम यातायात के लिए सस्ते किराया दरों वाली ‘जनता बस’ की सौगात मिलने जा रही है।
Trending Videos
परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक बसें हटाए जाने से प्रभावित होने वाले रूटों पर जनता बस सेवा चलाने का आदेश जारी कर दिया है। सोहराबगेट डिपो से कुछ बस अड्डों के लिए ‘जनता बस’ की शुरुआत कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन निगम ने जेएनएनयूआरएम की 96 बसें और तीन साल से सिटी ट्रांसपोर्ट की 25-30 इलेक्ट्रिक बसें देहात की जनता के लिए लगाई थी। इस बीच जेएनएनयूआरएम की बसों की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें कंडम घोषित कर दिया गया। अब सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों को भी देहात से हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। देहात की जनता को भी बसों की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार ने परिवहन निगम को इन मार्गों पर ‘जनता बस’ सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है।
किराया 20 प्रतिशत घटाया, यहां से चलेंगी जनता बसें
इन बसों का यात्री किराया अन्य बसों के मुताबिक 20 प्रतिशत कम कर दिया गया है। इन बसों को देहात के मार्गों पर चलाया जाना है। सोहराबगेट डिपो ने अलग अलग मार्गों पर चार जनता बसों का संचालन शुरू कर दिया है। मेरठ डिपो में जनता बस संचालन की तैयारी चल रही है। सोहराबगेट डिपो ने एक जनता बस मेरठ से किठौर- किला परीक्षितगढ़ से हस्तिनापुर तक, एक बस मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर होते हुए हसनपुर तक, दो जनता बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़ तक, दो जनता बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर से वाया फलावदा तक, दो बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़, आसिफाबाद के लिए चलाई गई हैं।
इन बसों का यात्री किराया अन्य बसों के मुताबिक 20 प्रतिशत कम कर दिया गया है। इन बसों को देहात के मार्गों पर चलाया जाना है। सोहराबगेट डिपो ने अलग अलग मार्गों पर चार जनता बसों का संचालन शुरू कर दिया है। मेरठ डिपो में जनता बस संचालन की तैयारी चल रही है। सोहराबगेट डिपो ने एक जनता बस मेरठ से किठौर- किला परीक्षितगढ़ से हस्तिनापुर तक, एक बस मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर होते हुए हसनपुर तक, दो जनता बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़ तक, दो जनता बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर से वाया फलावदा तक, दो बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़, आसिफाबाद के लिए चलाई गई हैं।
इन मार्गों पर है जनता बसों की जरूरत
- मेरठ से सरधना के लिए चार बसें
- हस्तिनापुर के लिए 10 बसें
- मेरठ से शाहजहांपुर के लिए 5 बसें
- किला परीक्षितगढ़ के लिए कम से कम एक बसें
- मेरठ से मोदीनगर तक के लिए एक बसें
- मेरठ से सरधना के लिए चार बसें
- हस्तिनापुर के लिए 10 बसें
- मेरठ से शाहजहांपुर के लिए 5 बसें
- किला परीक्षितगढ़ के लिए कम से कम एक बसें
- मेरठ से मोदीनगर तक के लिए एक बसें
ऐसा रहेगा किराया
सरकार ने जनता बसों का किराया अन्य बसों की तुलना में 20 प्रतिशत कम रखा है। जैसे सामान्य बसों में मेरठ से किठौर का यात्री किराया 40 रुपये है, लेकिन इस दूरी को तय करने के लिए जनता बस में यात्री किराया मात्र 32 रुपये रखा गया है। इसी प्रकार मेरठ से गढ़ का सामान्य बसों का किराया 63 रुपये और जनता बस में 51 रुपये है। मेरठ से गजरोला तक सामान्य बसों का किराया 101 रुपये है, जबकि जनता बस में यात्री किराया मात्र 84 रुपये है।
सरकार ने जनता बसों का किराया अन्य बसों की तुलना में 20 प्रतिशत कम रखा है। जैसे सामान्य बसों में मेरठ से किठौर का यात्री किराया 40 रुपये है, लेकिन इस दूरी को तय करने के लिए जनता बस में यात्री किराया मात्र 32 रुपये रखा गया है। इसी प्रकार मेरठ से गढ़ का सामान्य बसों का किराया 63 रुपये और जनता बस में 51 रुपये है। मेरठ से गजरोला तक सामान्य बसों का किराया 101 रुपये है, जबकि जनता बस में यात्री किराया मात्र 84 रुपये है।