सब्सक्राइब करें

न्यायिक कर्मी का कत्ल: 'छोड़ दो मेरे शौहर को...', मिन्नतें करती रही बीवी, न पसीजे हमलावर, आधा घंटे गुंडागर्दी

अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 12 Jan 2026 01:36 PM IST
सार

यूपी के अमरोहा जिले में सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत के कर्मचारी को बीच सड़क पीट-पीटकर मार डाला। कार की साइड लगने पर बाइक सवारों ने न्यायिक कर्मचारी को पहले गाड़ी से खींचा। इसके बाद बीवी और बच्चों के सामने पीट-पीटकर मार डाला।

विज्ञापन
Bikers beat judicial employee to death after car brushed against bike In Amroha
amroha murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

अमरोहा के डिडौली में गलत दिशा से ओवरटेकिंग के दौरान बाइक के पास से गुजर रही कार टच होने पर बाइक सवारों ने कार चला रहे न्यायिक कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला। कार की साइड लगने से आपा खोए बाइक सवारों का दुस्साहस इतना था कि फोन से नजदीकी गांव के रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया। फिर आगे बढ़ चुकी कार को पीछा कर जबरन रुकवा लिया और सरेराह वारदात को अंजाम देकर भाग गए।



यह वारदात रविवार दोपहर की है। सरेआम गुंडई का शिकार हुए राशिद हुसैन (38) अमरोहा में सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में कार्यरत थे। अमरोहा के मोहल्ला नल के रहने वाले राशिद अपनी पत्नी रुखसार (35), भतीजे सलमान व अपने तीन बच्चों (दो बेटे, एक बेटी) के साथ कार से रिश्तेदारी में मुरादाबाद के गांव पट्टी जा रहे थे।

Trending Videos
Bikers beat judicial employee to death after car brushed against bike In Amroha
विवाद के बाद राशिद हुसैन की माैत - फोटो : संवाद

बाइक ने रॉन्ग साइड से किया ओवरटेक
सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि जैसे ही राशिद हुसैन की कार बंबूगढ़-जोया बाईपास पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही बाइक ने रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया। इस दौरान कार की साइड बाइक से छू गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान बाइक न गिरी, न कोई नुकसान हुआ। इसके बाद भी बाइक पर सवार दोनों युवक कार में बैठे परिवार को धमकाने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bikers beat judicial employee to death after car brushed against bike In Amroha
घटनास्थल पर जुटे लोग - फोटो : संवाद

इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आपा खोए युवकों में से एक ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों को फोन कर मौके पर आने के लिए कहा। यह देख राशिद ने कार आगे बढ़ा दी। राशिद के भतीजे सलमान ने बताया कि कार डिडौली थाना क्षेत्र में पथकोई-हुसैनपुर की पुलिया तक पहुंची थी कि वही दोनों युवक व उनके रिश्तेदार बाइकों से पीछा करते वहां पहुंच गए।

Bikers beat judicial employee to death after car brushed against bike In Amroha
अमरोहा में जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद

जबरन कार रुकवाकर राशिद को बाहर खींच लिया और सभी ने लात-घूंसों से इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गए। भतीजे सलमान व कार में बैठीं राशिद की पत्नी उन्हें बचा नहीं सके। इस बीच जुटे आसपास के लोगों ने राशिद को हमलावरों के बीच से निकाला, जिसके बाद आरोपी भाग गए।

विज्ञापन
Bikers beat judicial employee to death after car brushed against bike In Amroha
गमगीन परिजन - फोटो : संवाद

मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही राशिद ने तोड़ा दम
परिजन उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले गए, जहां से मुरादाबाद रेफर किया गया। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही राशिद की सांसें थम गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावरों हाथ नहीं आए। एसपी अमित कुमार आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों के गठन का एलान किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed