{"_id":"69640b780bda7fc9dc0a290b","slug":"minor-girl-raped-attempt-made-to-force-religious-conversion-accused-arrested-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-810130-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: नाबालिग को ब्लैकमेल कर गंदी हरकत, धर्म परिवर्तन की कोशिश, हिरासत में जुबैर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: नाबालिग को ब्लैकमेल कर गंदी हरकत, धर्म परिवर्तन की कोशिश, हिरासत में जुबैर
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
सार
नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल में एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले आरोपी नाबालिग की मां को बहलाकर अपने साथा ले गया था।
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मझोला पुलिस ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने के आरोप में रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नाबालिग की मां को लेकर चला गया था। आरोप है कि मुख्य आरोपी डरा धमका कर और लालच देकर पूरे परिवार को धर्मांतरण कराने की कोशिश में लगा है।
Trending Videos
इस मामले में पुलिस ने आरोपी जुबैर के साथ नाबालिग की मां सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। संभल जिले के रहने वाले व्यक्ति परिवार के साथ मझोला थानाक्षेत्र के ढक्का में रहता है। परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटे और बेटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया कि उसके पड़ोसी जुबैर और उसकी मां शबाना, बहन बेबी खान, मुस्कान और सोनी का आना जाना रहता है। जुबैर ने उसकी पत्नी को लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। जुबैर ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर 16 साल की बेटी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया।
उसने वीडियो भी बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा। 22 दिसंबर 2025 को उसकी पत्नी जुबैर के साथ चली गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छह जनवरी पत्नी के साथ जुबैर को हिरासत में ले लिया।
पति का कहना है कि उसकी बेटी पर पत्नी और जुबैर के परिवार वाले जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि धर्म परिवर्तन नहीं करने पर पिता और भाइयों को जान से मार देंगे।
धर्म परिवर्तन कर शादी किया तो 20 लाख का मकान देंगे। इस मामले में पुलिस ने जुबैर के साथ उसकी मां, दो बहनों और वादी की पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।