बेटों का भविष्य संवारने के लिए मीरा ने नौकरी की। तमाम ताने सहने के बाद भी उसने नौकरी नहीं छोड़ी लेकिन रविवार की शाम पति अमीरचंद्र ने फिर से विवाद किया तो उसकी हिम्मत टूट गई। जिन बेटों के लिए मीरा ने नौकरी शुरू की थी रविवार को उन्हें अनाथ छोड़कर चली गई। उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
UP: 'बेटों के साथ खूब रोया अमीर, फिर...', बच्चों का भविष्य संवारने के लिए की थी नौकरी, अब सबको छोड़ गई मीरा
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:32 PM IST
सार
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फलैदा गांव में मामूली विवाद को लेकर पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि मीरा कुमारी (30) ने नौकरी करने से रोके जाने से नाराज होकर रविवार की रात कीटनाशक पीकर जान दे दी। पत्नी की मौत से आहत पति अमीर चंद्र ने सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन