सब्सक्राइब करें

UP: 'बेटों के साथ खूब रोया अमीर, फिर...', बच्चों का भविष्य संवारने के लिए की थी नौकरी, अब सबको छोड़ गई मीरा

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 18 Nov 2025 03:32 PM IST
सार

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फलैदा गांव में मामूली विवाद को लेकर पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि मीरा कुमारी (30) ने नौकरी करने से रोके जाने से नाराज होकर रविवार की रात कीटनाशक पीकर जान दे दी। पत्नी की मौत से आहत पति अमीर चंद्र ने सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

विज्ञापन
Couple suicide in Moradabad Meera Kumari took up job to secure future of her children but has now left it all
पाकबड़ा में पति-पत्नी ने की आत्महत्या - फोटो : अमर उजाला

बेटों का भविष्य संवारने के लिए मीरा ने नौकरी की। तमाम ताने सहने के बाद भी उसने नौकरी नहीं छोड़ी लेकिन रविवार की शाम पति अमीरचंद्र ने फिर से विवाद किया तो उसकी हिम्मत टूट गई। जिन बेटों के लिए मीरा ने नौकरी शुरू की थी रविवार को उन्हें अनाथ छोड़कर चली गई। उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।



संभल के चंदौसी क्षेत्र के गुमथल की रहने वाली मीरा ने स्नातक तक पढ़ाई की थी। शादी होने के बाद भी उसने सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसी दौरान मीरा ने दो बेटों को जन्म दिया। बड़ा बेटा माधव छठ साल का है जबकि छोटे बेटे वासु की उम्र चार साल है।

Trending Videos
Couple suicide in Moradabad Meera Kumari took up job to secure future of her children but has now left it all
इसी ट्रैक पर युवक की आत्महत्या - फोटो : संवाद

परिवार के लोग बताते हैं कि अमीर चंद्र के पास सात बीघा जमीन है। अमीरचंद्र खेती के साथ ही राजमिस्त्री का काम भी करता था। पढ़ी लिखी मीरा ने पति के सामने प्रस्ताव रखा कि बच्चे बड़े हो रहे हैं और आपके अकेले कमाने से काम नहीं चल पा रहा है मैं भी किसी फर्म में नौकरी कर लेती हूं। घर का खर्च चलाने में आपको मदद मिलेगी, लेकिन अमीर चंद्र ने नौकरी करने से इन्कार कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Couple suicide in Moradabad Meera Kumari took up job to secure future of her children but has now left it all
पाकबड़ा में पति-पत्नी की माैत - फोटो : संवाद

कई बार अनुरोध किया लेकिन अमीरचंद्र तैयार नहीं हुआ। इसके बाद भी मीरा ने दो साल पहले लोधीपुर स्थित फर्म में नौकरी शुरू कर दी। यहीं से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आए दिन झगड़े और ताने मिलने के बाद भी मीरा ने हार नहीं मानी।

Couple suicide in Moradabad Meera Kumari took up job to secure future of her children but has now left it all
गमगीन परिजन - फोटो : संवाद

वह नौकरी करती रही सुबह उठकर खाना बनाना, बच्चों को स्कूल भेजना और फिर खुद नौकरी पर जाना। शाम को आने के बाद फिर से घरेलू काम में जुटना। मीरा की यह दिनचर्या बना चुका था लेकिन अमीरचंद्र को यह पसंद नहीं था कि उसकी पत्नी कहीं नौकरी करे।

विज्ञापन
Couple suicide in Moradabad Meera Kumari took up job to secure future of her children but has now left it all
पाकबड़ा में पति-पत्नी ने की आत्महत्या - फोटो : संवाद

इसी बात को लेकर रविवार की शाम फिर से मीरा और अमीर चंद्र के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। अब मीरा के बेटे माधव और वासु बार-बार अपनी मां और पिता को याद कर सुबक रहे हैं परिजन और रिश्तेदारों से तमाम सवाल कर रहे हैं लेकिन किसी के पास बच्चों के सवालों के जवाब नहीं हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed