मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर गांव में प्रेमी युगल अरमान और काजल के घर के बीच मात्र एक दीवार है। जिस घर में अरमान की हत्या की गई है। उस घर से चंद कदमों की दूरी पर ही उसका परिवार सो रहा था लेकिन परिवार का कोई सदस्य उसकी चीखें कोई नहीं सुन पाया। अरमान और काजल के घरों को जाने के लिए अलग अलग रास्तों का इस्तेमाल होता जरूर है लेकिन दोनों के घरों के बीच एक दीवार है।
UP: दीवार नहीं फांद सकीं अरमान की चीखें...चंद कदम दूर सोता रहा परिवार; अरमान और काजल की हत्या की इनसाइड स्टोरी
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:36 PM IST
सार
मुरादाबाद में युवक-युवती को पीटकर मार डाला। आरोपियों ने घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गागन नदी किनारे दोनों के शव दबा दिए। युवक-युवती अलग अलग समुदाय के थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों में प्रेम संबंध थे। पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर में यह डबल मर्डर की घटना हुई।
विज्ञापन
