सब्सक्राइब करें

UP: दीवार नहीं फांद सकीं अरमान की चीखें...चंद कदम दूर सोता रहा परिवार; अरमान और काजल की हत्या की इनसाइड स्टोरी

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 22 Jan 2026 02:36 PM IST
सार

मुरादाबाद में युवक-युवती को पीटकर मार डाला। आरोपियों ने घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गागन नदी किनारे दोनों के शव दबा दिए। युवक-युवती अलग अलग समुदाय के थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों में प्रेम संबंध थे। पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर में यह डबल मर्डर की घटना हुई।

विज्ञापन
Moradabad Double Murder Armaan screams could not cross wall his family slept just a few steps away UP News
Moradabad Double Murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर गांव में प्रेमी युगल अरमान और काजल के घर के बीच मात्र एक दीवार है। जिस घर में अरमान की हत्या की गई है। उस घर से चंद कदमों की दूरी पर ही उसका परिवार सो रहा था लेकिन परिवार का कोई सदस्य उसकी चीखें कोई नहीं सुन पाया। अरमान और काजल के घरों को जाने के लिए अलग अलग रास्तों का इस्तेमाल होता जरूर है लेकिन दोनों के घरों के बीच एक दीवार है।



रविवार की रात अरमान खाना खाने के बाद साढ़े नौ बजे अपने घर से निकला था। उसके पिता मो. हनीफ और चार भाई सुब्हान, फरमान, इबने और समद सोचते रहे कि अरमान अपने किसी दोस्त के घर चला गया है और वहीं सो गया था। मगर रात में घर के पास ही उसकी हत्या कर दी गई।

Trending Videos
Moradabad Double Murder Armaan screams could not cross wall his family slept just a few steps away UP News
पाकबड़ा में हत्याकांड की जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

परिवार के लोग उसकी चीखें नहीं सुन पाए। जबकि मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसकी चीखें सुनी थी। सोमवार सुबह परिजन उसकी तलाश में जुटे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उसका मोबाइल बंद होने के कारण कोई संपर्क नहीं हो पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Moradabad Double Murder Armaan screams could not cross wall his family slept just a few steps away UP News
अरमान और काजल की हत्या - फोटो : अमर उजाला

थाने से धमकाकर भगा दिए परिजन, एसएसपी से मिले तब हरकत में आई पुलिस
सोमवार देर रात तक अरमान से कोई संपर्क नहीं होने पर परिवार ने मंगलवार की सुबह पाकबड़ा थाने में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गायब है। गांव में रहने वाली काजल नाम की युवती से उसका प्रेम संबंध था लेकिन युवती भी गायब है।

Moradabad Double Murder Armaan screams could not cross wall his family slept just a few steps away UP News
घटना के बाद गलियां सूनी - फोटो : अमर उजाला

पुलिस वालों ने इस परिवार को यह कहकर थाने से भगा दिया कि तुम्हारा बेटा दूसरे व्यक्ति की बेटी को लेकर चला गया है। युवती को वापस लौटा दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। युवती के परिवार ने भी भी ऐसा माहौल बता दिया था कि अरमान उसकी बेटी को लेकर चला गया है।

विज्ञापन
Moradabad Double Murder Armaan screams could not cross wall his family slept just a few steps away UP News
पाकबड़ा में तैनात पुलिसबल - फोटो : अमर उजाला

थाने में सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को अरमान के पिता मो. हनीफ ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने पाकबड़ा थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पाकबड़ा थाने की पुलिस युवती के परिवार से पूछताछ की तो घटना की परतें खुलती चलीं गईं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed