समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में अदालत ने सात-सात साल की सजा सुनाई है। फैसले के बाद दोनों को जेल भेजा जा चुका है। उधर, मंगलवार को जेल प्रशासन ने इस मामले में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट कोर्ट में भेजी है। इसमें सुरक्षा का हवाला देते हुए आजम खां और अब्दुल्ला आजम को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का निवेदन किया है।
UP: सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए, रामपुर जेल प्रशासन ने कोर्ट को भेजी रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:27 PM IST
सार
दो पैन कार्ड केस में अब्दुल्ला आजम और उनके पिता आजम खां को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई गई है। उधर, जेल प्रशासन ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि दोनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। इसके बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
विज्ञापन