सब्सक्राइब करें

UP: सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए, रामपुर जेल प्रशासन ने कोर्ट को भेजी रिपोर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 18 Nov 2025 01:27 PM IST
सार

दो पैन कार्ड केस में अब्दुल्ला आजम और उनके पिता आजम खां को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई गई है। उधर, जेल प्रशासन ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि दोनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। इसके बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। 

विज्ञापन
UP: Azam Khan and Abdullah should shifted another jail, Rampur jail administration sent report to court
आजम खां और बेटे अब्दुल्ला को सजा - फोटो : संवाद

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में अदालत ने सात-सात साल की सजा सुनाई है। फैसले के बाद दोनों को जेल भेजा जा चुका है। उधर, मंगलवार को जेल प्रशासन ने इस मामले में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट कोर्ट में भेजी है। इसमें सुरक्षा का हवाला देते हुए आजम खां और अब्दुल्ला आजम को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का निवेदन किया है।

Trending Videos
UP: Azam Khan and Abdullah should shifted another jail, Rampur jail administration sent report to court
कोर्ट परिसर में चेकिंग करते पुलिसकर्मी - फोटो : संवाद

कहा गया कि राजनीतिक कैदियों को रखने के लिए जेल में उच्च सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। इसके बाद प्रशासनिक हलचल और बढ़ गई है। लगातार कानूनी मामलों में घिरा आजम परिवार फिर सुर्खियों में है। सजा होने के बाद अब घर में उनकी पत्नी तजीन फातिमा, बड़ा बेटा अदीब खां और बहू सिदरा अदीब ही रह गए हैं। परिवार के अधिकांश सदस्यों के कानूनी मामलों में उलझे होने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP: Azam Khan and Abdullah should shifted another jail, Rampur jail administration sent report to court
माैके पर तैनात पुलिस - फोटो : संवाद

कभी रामपुर की राजनीति में सबसे मजबूत और प्रभावशाली माने जाने वाला यह परिवार अदालतों के फैसलों और कानूनी लड़ाइयों के साए में जी रहा है। तजीन फातिमा पर भी पुराने मामलों में सुनवाई चल रही है। उन्हें बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सजा हो चुकी है। उन पर कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं।

UP: Azam Khan and Abdullah should shifted another jail, Rampur jail administration sent report to court
जेल भेजे गए आजम खां - फोटो : संवाद

परिवार पर लगातार बढ़ते कानूनी दबाव ने उनकी राजनीतिक स्थिति को भी कमजोर किया है। सजा मिलने के बाद आजम खां और अब्दुल्ला की पहली रात जेल में बेहद बेचैनी भरी रही। आजम खां को अब तक सात मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि अब्दुल्ला तीन मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं।

विज्ञापन
UP: Azam Khan and Abdullah should shifted another jail, Rampur jail administration sent report to court
आजम खां के घर के बाहर सन्नाटा - फोटो : संवाद

दोनों के जेल जाने के बाद उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां पहले रोजाना मिलने वालों की भीड़ लगी रहती थी। अब गेट पर सन्नाटा छाया हुआ है। रामपुर की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले इस परिवार का भविष्य अब अदालतों में होने वाली अगली सुनवाई और फैसलों पर निर्भर है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed