सब्सक्राइब करें

संभल में एटीएस यूनिट शुरू: चर्चा में आईं आतंक से जुड़ाव की पुरानी वारदातें, इन संगठनों में शामिल हो गए युवा

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 10 Sep 2025 12:03 PM IST
सार

संभल मेंएटीएस यूनिट का अस्थायी कार्यालय शुरू हो गया है। उधर, 1990 के बाद से लापता हुए कई युवकों ने आतंकवाद की राह थाम ली थी। इससे संभल की छवि पर दाग लगा। इसके बाद खुफिया एजेंसियां लगातार नजर जिले में बनी हुई है। 

विज्ञापन
ATS unit started in Sambhal: Incidents related to terror came into discussion, youths were involved in them
संभल में हिंसा (फाइल) - फोटो : संवाद

संभल में 1990 के बाद से लापता हुए युवक आतंकवाद की राह पर कैसे गए किसी को नहीं पता। इस आतंकवाद की राह ने संभल पर एक दाग लगा दिया जो दशकों बाद भी बरकरार है। समय-समय पर होती आतंकी गतिविधियां इन दाग को फिर से सामने ले आती हैं। अलग-अलग आतंकी संगठनों का नाम संभल का जुड़ता रहा।

loader


दो लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल होने पर सजा भी काट चुके हैं। कई की तलाश देश की सभी बड़ी खुफिया एजेंसी कर रही हैं। एक आतंकी अमेरिका के हमले में मारा जा चुका और एक एक युवक आतंकवादी होने के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद है।

इसके चलते खुफिया एजेंसियों की रडार पर संभल रहा है। दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपी है और 2023 से देश में भगोड़ा घोषित है। फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद है तो खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं।

उसके संपर्क संभल में किन लोगों से हैं इसकी छानबीन भी चलने की चर्चा है। वर्ष 2005 में उसका नाम आतंकी गतिविधियों में सामने आया था। दिल्ली की स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। अब स्पष्ट हुआ कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद है और आतंकवाद से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।

UP: संभल में एटीएस यूनिट की तैनाती, जामा मस्जिद पास सत्यव्रत पुलिस चौकी से संचालन, हिंसा के बाद सुरक्षा कड़ी

ATS unit started in Sambhal: Incidents related to terror came into discussion, youths were involved in them
Sambhal Violence - फोटो : अमर उजाला

शरजिल व सईद अख्तर पर भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
दीपा सराय निवासी शरजिल और सईद अख्तर 1998 में लापता हुए थे। इन दोनों को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तलाश कर रही है। स्पेशल सेल के अनुसार यह दोनों आतंकवादी हैं और इनके पोस्टर भी दिल्ली के थानों में लगे हैं। इनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला और यह जिंदा हैं या मर गए। इसकी भी पुष्टि 27 वर्ष के अंदर नहीं हुई। पहली बार जानकारी 2005 में सामने आई थी। जब खुफिया एजेंसियां इन लोगों के परिजनों से पूछताछ करने के लिए पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन
ATS unit started in Sambhal: Incidents related to terror came into discussion, youths were involved in them
संभल में हिंसा का दाग - फोटो : अमर उजाला

अलकायदा का दक्षिण एशिया प्रमुख था मौलाना आसिम उमर
दीपा सराय निवासी मौलाना आसिम उमर उर्फ शन्नू अलकायदा का दक्षिण एशिया प्रमुख था। वह 1998 में संभल से लापता हुआ था। वर्ष 2016 में अमेरिका ने आतंकियों की सूची जारी की थी। इसमें उसका नाम शामिल था। वर्ष 2019 में अमेरिका के हमले में मारा गया। सूत्रों का कहना है कि मौलाना आसिम उमर जिस समय लापता हुआ था। उसके अगले पांच वर्ष के अंदर कई युवक लापता हुए थे। उनमें किसी की गुमशुदगी तक दर्ज नहीं हुई।

ATS unit started in Sambhal: Incidents related to terror came into discussion, youths were involved in them
संभल में लग चुका है हिंसा का दाग - फोटो : अमर उजाला

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में भी मिला था पाकिस्तानी कनेक्शन
24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। एसआईटी की छानबीन में सामने आया कि देश का बड़ा वाहन चोर शारिक साटा गिरोह के सदस्यों ने गोली चलाई थी। इन आरोपियों ने पाकिस्तानी कारतूस का इस्तेमाल किया था।

विज्ञापन
ATS unit started in Sambhal: Incidents related to terror came into discussion, youths were involved in them
संभल हिंसा - फोटो : अमर उजाला

तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। शारिक साटा का नाम हवाला कारोबार, हथियार तस्करी से भी जुड़ा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संपर्क होने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने नकली नोट के मामले में यह रिपोर्ट दर्ज की थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed