उत्तर प्रदेश के संभल तहसील परिसर स्थित एक बाबू के सरकारी आवास में गुरुवार को एक युवक के साथ महिला होने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तहसील प्रशासन को जानकारी दी और कमरा खुलवाकर एक महिला को अपने साथ ले गई।
2 of 6
चंदाैसी के तहसील परिसर में बने आवास में जमा लोग
- फोटो : संवाद
महिला से पूछताछ की जा रही है। बृहस्पतिवार को तहसील परिसर स्थित एक बाबू के सरकारी आवास में एक युवक के साथ महिला के जाने की सूचना लेखपालों ने उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों ने आवास पर ताला लगवा दिया। जानकारी होने पर दोपहर में करीब दो बजे अधिवक्ता जुट गए।
3 of 6
सरकारी आवास में युवक को महिला के साथ पकड़ा
- फोटो : संवाद
सूचना पर हिंदू संगठन के कौशल किशोर वंदेमातरम् और राजकुमार ठाकरे भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि यह आवास दूसरे समुदाय का बाबू है और आवास पर आए दिन हिंदू लड़की व महिलाओं को लाया जाता है।
4 of 6
मौके पर पुलिस
- फोटो : संवाद
एकत्र भीड़ ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वकीलों ने हटने से इन्कार कर दिया। शाम पांच बजे पुलिस ने आवास का ताला खुलवाया और महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
5 of 6
आवास की दीवार पर लिखा था ओयो
- फोटो : संवाद
कमरे की दीवार पर लिखा था सरकारी ओयो
बाबू के सरकारी आवास में एक युवक के साथ महिला के होने की सूचना पर जुटे अधिवक्ता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को कहना है कि बाबू दूसरे समुदाय का है। बाबू के आवास की दीवार पर भी सरकारी ओयो लिखा था। साथ ही कहा कि यहां पर आए दिन महिलाओं को लाया जाता है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।