मुरादाबाद के टीएमयू सभागार बुधवार को तालियों की गड़गड़ाहट और मुस्कुराहटों से गूंज उठा। मंच पर जब एक-एक कर जिले के 152 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मानित होने पहुंचे तो उनकी आंखों में चमक और चेहरे पर तृप्ति साफ झलक रही थी। परिवार की मौजूदगी और विद्यार्थियों के बीच सम्मान पाकर गुरुजन भावुक हो उठे। अमर उजाला और स्कॉलर्स डेन की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान-2025 में जिले के 90 स्कूलों के 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों की वोटिंग से चुने गए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
2 of 26
मुरादाबाद में शिक्षक सम्मान समारोह
- फोटो : अमर उजाला
मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी और विशिष्ट अतिथि डीआरडीओ दिल्ली के निदेशक डॉ. केपी सिंह ने इन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मान पाकर शिक्षकों ने सबसे पहले अपने विद्यार्थियों को ही याद किया। किसी ने कहा कि यह सम्मान असल में मेरे बच्चों का है तो किसी ने इन बच्चों को शुक्रिया अदा किया।
3 of 26
मुरादाबाद में शिक्षक सम्मान समारोह
- फोटो : अमर उजाला
कई शिक्षक तो अपनी आंखों की नमी छुपा नहीं पाए। सभागार में मौजूद छात्र-छात्राओं ने गुरुओं को मंच पर सम्मानित होते देखा तो उनके चेहरे भी गर्व से चमक उठे। बच्चों ने तालियां बजाकर शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया जिससे माहौल और भी खास बन गया। सम्मानित होने के बाद गुरुजन परिवार वालों के बीच पहुंचे तो भावनाओं से भरे लम्हे देखने को मिले। बच्चों और परिवार के सामने सम्मान पाकर हर शिक्षक बेहद उत्साहित नजर आया।
4 of 26
मुरादाबाद में शिक्षक सम्मान समारोह
- फोटो : अमर उजाला
समारोह एक नजर में
कब तक हुई वोटिंग - 11 से 19 अगस्त
कितने बच्चों ने लिया हिस्सा - 40 हजार
कितने स्कूल हुए शामिल - 90
कितने शिक्षकों को मिला पुरस्कार - 152
5 of 26
मुरादाबाद में शिक्षक सम्मान समारोह
- फोटो : अमर उजाला
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम में स्कॉलर्स डेन, रॉयल इंडिया एक्सपोर्ट्स, बृजलाल किशन लाल ज्वेलर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स, डीएमआर हॉस्पिटल, शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल, पीएमएस पब्लिक स्कूल, अवनी श्री इंफ्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग रहा।