सब्सक्राइब करें

जासूस गिरफ्तार: नोमान ने इकबाल से संपर्क की बात कबूली, हमीदा भी काना संग पाकिस्तान में संभाल रही ISI की कमान

महबूब अली, संवाद न्यूज एजेंसी, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 15 May 2025 11:10 AM IST
सार

पानीपत की सेक्टर 29 पुलिस ने कैराना निवासी नोमान इलाही को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पाकिस्तान में बैठा काना और उसके साथी भारत में मासूम लोगों को फंसाकर आईएसआई एजेंटों की फौज तैयार कर रहे हैं।

विज्ञापन
Spy: Handler Iqbal and his associates are preparing ISI agents in the country while sitting in Pakistan
नोमान का घर - फोटो : अमर उजाला
loader
शामली में एक बार फिर से कैराना के नोमान इलाही ने जिले के माथे पर बदनुमा दाग लगा दिया। पाकिस्तान से जासूसी करने के शक में उसे पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर इकबाल उर्फ काना और अन्य के संपर्क में था। पुलिस को अभी भी शक है कि इकबाल और उसके सहयोगी पानीपत, शामली ही नहीं देशभर में आईएसआई एजेंट तैयार कर देश विरोधी गतिविधियों करा रहे हैं।
Trending Videos
Spy: Handler Iqbal and his associates are preparing ISI agents in the country while sitting in Pakistan
नोमान के घर लगा ताला - फोटो : अमर उजाला
अब हरियाणा और यूपी पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। करीब नौ माह पूर्व ही शामली पुलिस ने शामली के मोहल्ला नौकुआं रोड के रहने वाले कलीम को गिरफ्तार किया था। खुलासा हुआ था कि कलीम पाकिस्तानी आईएसआई हैंडलकर इकबाल काना और अन्य के संपर्क में था। उन्हें व्हाट्सएप पर देश की कुछ तस्वीरे भेज रहा था। पुलिस ने उस समय भी इकबाल पर शिकंजा कसने का प्रयास किया था, मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी थी।

यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 15 मई को आपके शहर में क्या हुआ
विज्ञापन
विज्ञापन
Spy: Handler Iqbal and his associates are preparing ISI agents in the country while sitting in Pakistan
नोमान के घर लगा ताला - फोटो : अमर उजाला
असमंजस में पुलिस, हैंडलरों को पाकिस्तान से कैसे पकड़े?
पुलिस और खुफिया एजेंसियां आईएसआई से जुड़े एजेंटों को तो समय-समय पर पकड़ती रहती है। मगर पाकिस्तान और विदेशों में बैठे हैंडलरों तक उनके हाथ नहीं पहुंच पाते। एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार भारत का सहयोग नहीं करती है। इस कारण आशंका रहती है कि यदि पुलिस हैंडलरों को पकड़ने के लिए गई तो उन्हें वहां पर किसी झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाल दिया जाएगा। इसलिए पाकिस्तान जाकर उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाता।
Spy: Handler Iqbal and his associates are preparing ISI agents in the country while sitting in Pakistan
नोमान के घर लगा ताला - फोटो : अमर उजाला
हमीदा भी इकबाल के साथ पाकिस्तान में संभाल रही आईएसआई की कमान
सूत्रों अनुसार पाकिस्तान में बैठे शामली के कैराना के आईएसआई हैंडलर, एजेंट इकबाल काना, दिलशाद मिर्जा, हमीदा, शाहिद अभी भी देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में कैराना के शाहिद के भी पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट बनने का पता पुलिस को लगा था। खुलासा हुआ था कि वह वह दुबई, मोरक्को, अफगानिस्तान आदि में रहकर भी आईएसआई एजेंट तैयार कर रहा है।
 
विज्ञापन
Spy: Handler Iqbal and his associates are preparing ISI agents in the country while sitting in Pakistan
नोमान का घर - फोटो : अमर उजाला
मिलकर कसा जाएगा शिकंजा
पानीपत के कार्यवाहक एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि शामली पुलिस के सहयोग से पाकिस्तान के जासूसों के संपर्क में रहने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस के अलावा सीआईए की टीम को भी लगाया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed