कानपुर के कल्याणपुर में इंद्रानगर में स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। पति डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार, रामा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पद पर तैनात सुशील सिंह ने पत्नी चंद्रप्रभा (50), बेटा शिखर (20) बेटी खुशी (16) की हत्या की है। हत्या की खबर से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है।
{"_id":"61aa55edaa36a4687a4c3fba","slug":"this-covid-will-kill-everyone-doctor-wrote-a-ten-page-suicide-note-and-give-painful-death-to-wife-and-two-children","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा: डॉक्टर ने दस पन्नों का सुसाइड नोट लिख पत्नी और दो बच्चों को दी दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा: डॉक्टर ने दस पन्नों का सुसाइड नोट लिख पत्नी और दो बच्चों को दी दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 05 Dec 2021 08:37 AM IST
विज्ञापन
कानपुर में डॉक्टर ने की पत्नी बच्चों की हत्या
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
पत्नी चंद्रप्रभा के साथ डॉक्टर सुशील
- फोटो : amar ujala
इस मैसेज को पढ़ने के बाद सुनील अपार्टमेंट पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने दरवाजा तुड़वाया। अंदर पहुंचे तो उन्हें चंद्रप्रभा, शिखर और खुशी की लाश मिलीं। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पुलिस छानबीन में घटनास्थल पर एक डायरी में नोट भी मिला। जिसमें डॉ. सुशील कुमार ने परिवार की हत्या समेत अपने जिंदगी को लेकर बातें लिखी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
मौके से 10 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि अब और कोविड नहीं, ये कोविड अब सभी को मार डालेगा। ओमिक्रॉन वैरिएंट किसी को नहीं छोड़ेगा, अब लाशें नहीं गिननी हैं। अपनी लापरवाही के चलते करियर के उस मुकाम पर फंस गया हूं। जहां से निकलना असंभव हैं।
डॉक्टर ने बेटा बेटी को भी बेरहमी से मारा
- फोटो : amar ujala
डॉक्टर ने दस पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
अब और कोविड नहीं, ये कोविड अब सभी को मार डालेगा। अब और लाशें (ओमिक्रॉन) नहीं गिननी हैं। अपनी लापरवाही के चलते करियर के उस मुकाम पर फंस गया हूं। जहां से निकलना असंभव हैं। मेरा कोई भविष्य नहीं है। अत: मैं अपने होश-ओ-हवास में अपने परिवार को खत्म करके खुद को खत्म कर रहा हूं। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं। मैं लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हो गया हूं। आगे का भविष्य कुछ भी भी नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा मेरे पास कोई और चारा नहीं है।
अब और कोविड नहीं, ये कोविड अब सभी को मार डालेगा। अब और लाशें (ओमिक्रॉन) नहीं गिननी हैं। अपनी लापरवाही के चलते करियर के उस मुकाम पर फंस गया हूं। जहां से निकलना असंभव हैं। मेरा कोई भविष्य नहीं है। अत: मैं अपने होश-ओ-हवास में अपने परिवार को खत्म करके खुद को खत्म कर रहा हूं। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं। मैं लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हो गया हूं। आगे का भविष्य कुछ भी भी नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा मेरे पास कोई और चारा नहीं है।
विज्ञापन
मौके पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
मैं अपने परिवार को कष्ट में नहीं छोड़ सकता। सभी को मुक्ति के मार्ग में छोड़ कर जा रहा हूं। सारे कष्टों को एक ही पल में दूर कर रहा हूं। अपने पीछे मैं किसी को कष्ट में नहीं देख सकता। मेरी आत्मा मुझे कभी भी माफ नहीं करेगी। आंखों की लाइलाज बीमारी की वजह से मुझे इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है। पढ़ाना मेरा पेशा है। जब मेरी आंख ही नहीं रहेगी तो मैं क्या करूंगा।
