यूपी: गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर बोले सीएम, यह राष्ट्रीय एकता का उत्सव; पूरे शहर में सुरक्षा हुई सख्त
Republic Day in UP: पूरे देश की तरह यूपी में भी गणतंत्र दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश में मुख्य आयोजन विधानसभा के सामने होगा।
विस्तार
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का महान उत्सव है। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर संविधान निर्माताओं के आदर्शों एवं महापुरुषों के सपनों को साकार करने का संकल्प लें तथा एकजुट होकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। इस गणतंत्र दिवस पर संविधान के लागू होने के 76 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। न्याय, समता और बंधुता के मूल भाव के साथ हमारे संविधान ने 76 वर्ष की अपनी यात्रा को शानदार तरीके से तय किया है। राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है। ‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।
गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर बदला रहेगा यातायात
ये रहेगी व्यवस्था
- आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाला यातायात लाटूश रोड, गुप्ता तिराहा से बाल विद्या मंदिर और केकेसी की ओर नहीं जा सकेगा। लोग चारबाग, लाटूश रोड से बाएं बांसमंडी चौराहा, कैसरबाग या रविंद्रालय से दाएं यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
- डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल से व बासमंडी चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जाएगा। लोग कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाएं नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
- केकेसी तिराहे से चारबाग रवींद्रालय व राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। लोग लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, आमलबाग, सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेंगे।
- सदर व कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउंड), लोको चौराहे से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाला यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा। लोग लोको वर्कशाॅप फतेह अली आलमबाग या सदर कैंट होकर जाएंगे।
- हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बासमंडी या अशोक लाट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की और हुसैनगंज चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन लालबहादुर शास्त्री तिराहे से एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं जा सेंकेंगे। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज होते हुए भेजा जाएगा। कार पास वाले वाहनों को नियमानुसार पार्किंग तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
- वाहन सदर ओवर ब्रिज (कैंट) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन कैंट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पंप, कटाई पुल, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए जाएंगे।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
- गणतंत्र दिवस के विशेष कार पासधारकों के वाहन लोक भवन गेट नंबर 8 से प्रवेश कर लोकभवन के भीतक पार्क होंगे।
- कैपिटल तिराहे पर बैरियर के पीछे क्रमानुसार सड़क पर किनारे-किनारे वाहन पार्क होंगे।
- मीडिया के वाहन त्रिलोकीनाथ रोड पर एक ओर व जनपथ मार्केट पार्किंग में पार्क होंगे।
- ओबी वैन बीजेपी कार्यालय से कैपिटल तिराहे की ओर ’स’ दीर्घा के बाद सड़क के किनारे-किनारे हजरतगंज चौराहे की ओर बाएं तरफ पार्क होंगे।
- ड्यूटी पर नियुक्ति प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों के वाहन कैपिटल तिराहे से त्रिलोकीनाथ रोड नगर निगम कार्यालय के सामने की ओर क्रम से पार्क होगे।
- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों की बसों की पार्किंग प्रेरणा केंद्र तिराहे से दाएं सदर जाने वाले पुल पर सड़क के दोनों तरफ किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क होंगे।
- मल्टीलेवल पार्किंग हजरतगंज रिजर्व पार्किंग है।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर चला सघन जांच अभियान
गणतंत्र दिवस को देखते हुए रविवार को चारबाग स्टेशन, लखनऊ जंक्शन, बस अड्डों और अमौसी एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने यात्रियों की भी जांच की। अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की अपील के साथ जांच में सुरक्षाकर्मियों का सहयोग मांगा है।
जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी अमित राय की टीम ने प्लेटफॉर्मों, सरकुलेटिंग एरिया, ट्रेनों, पार्सलघर की जांच की। लगेज स्कैनर से यात्रियों के सामान की जांच की गई। चारबाग स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर बम निरोधक दस्तों व श्वान दलों ने जांच की। स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों का सामान जांचा गया।
अधिकार प्राप्त करने के लिए कर्तव्यों का पालन आवश्यक: आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में जनभवन में गणतंत्र दिवस पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदर्श माध्यमिक विद्यालय, जनभवन के विद्यार्थियों तथा राजकीय बालिका गृह पारा, लखनऊ की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गईं।
राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए परिश्रम और कष्ट सहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय जाकर सीखना चाहिए। सभी आयोजित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकार और कर्तव्य दोनों साथ-साथ चलते हैं तथा अधिकार प्राप्त करने के लिए कर्तव्यों का पालन आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के महत्व के प्रति भी जागरूक किया।
राज्यपाल ने आदर्श माध्यमिक विद्यालय, जनभवन में “मनुष्य तू बड़ा महान है” गीत का प्रतिदिन सामूहिक गायन कराए जाने के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इसमें सभी अध्यापक व प्रधानाचार्य भी सहभागिता करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की सुंदर हैंडराइटिंग पर बल देते हुए निर्देशित किया कि सभी शिक्षक प्रतिदिन बच्चों से एक पैराग्राफ लिखवाएं, उसकी जांच करें तथा अक्षरों में सुधार कराएं।
राज्यपाल ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों से विद्यालय में हुई पढ़ाई के बारे में चर्चा करनी चाहिए। उनके भोजन एवं दिनचर्या की जानकारी लेनी चाहिए तथा बच्चों के लिए समय निकालना चाहिए।कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा डॉ. पार्थ सारथी सेन शर्मा, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, जनभवन के अधिकारी, छात्र, अभिभावक उपस्थित थे।
