{"_id":"5b364ff34f1c1b6d4d8b9326","slug":"babita-tripathi-select-in-dus-ka-dum-program","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपीः छोटे कस्बे से निकलकर बबिता त्रिपाठी ने ‘दस का दम’ में दिखाया जलवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपीः छोटे कस्बे से निकलकर बबिता त्रिपाठी ने ‘दस का दम’ में दिखाया जलवा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोनभद्र
Updated Sat, 30 Jun 2018 01:14 PM IST
विज्ञापन
परिजनों के साथ बबिता त्रिपाठी
- फोटो : अमर उजाला
यूपी के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली बबिता त्रिपाठी दस का दम में नजर आएंगी। इस कार्यक्रम में मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर उन्होंने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तीन जुलाई को बबीता का कार्यक्रम सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा। आगे की स्लाइड्स में देखें...
Trending Videos
babita tripathi
- फोटो : अमर उजाला
सोनभद्र जिले के रेणुसागर निवासी बबीता त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी में सोनी टीवी पर कार्यक्रम देखने के दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने से संबंधित विज्ञापन देखा था। इसके बाद उन्होंने ऐप डाउनलोड कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
babita tripathi
- फोटो : अमर उजाला
बबीता त्रिपाठी ने बताया कि 22 अप्रैल को उन्हें मुंबई से फोन करके ऑडिशन के लिए चयनित करने की जानकारी दी गई। 24 अप्रैल को मुंबई में उनका ऑडिशन हुआ। वहां पर 970 प्रतिभागियों में 10 लोगों का चयन किया गया। 31 मई को उन्हें ऑडिशन में पास होने की जानकारी दी गई।
Dus Ka Dum
उन्होंने बताया कि जून की शुरुआत में बिग सिनर्जी इंडिया लिमिटेड की टीम रेणुसागर पहुंची। तीन व चार जून को स्कूल रेणुसागर आवासीय परिसर, मधुबन पार्क आदि स्थानों की शूटिंग कर टीम लौट गई। इसके बाद उनके मेल पर मुंबई की फ्लाइट का टिकट भेज दिया गया।
विज्ञापन
Dus Ka Dum
बबीता त्रिपाठी ने बताया कि उनसे पूछा गया था कि वह किसके साथ कार्यक्रम में आना चाहती है। उन्होंने जुड़वा बहन कविता त्रिपाठी का नाम दिया था। इस पर उनकी जुड़वा बहन और उनके बहनोई राम प्रकाश मिश्रा का भी टिकट भेज दिया गया। मुंबई पहुंचने पर फिल्म सिटी गोरेगांव में सलमान खान के साथ उनकी शूटिंग की गई। बबीता के मुताबिक वे इससे पहले केबीसी का दो बार ऑडिशन दे चुकी हैं। बबिता रेणुसागर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं। उनके तीन बेटियों हैं।