सब्सक्राइब करें

दिव्य कुंभ की तरह होंगी सावन मेले की व्यवस्थाएं, 5 क्विंटल फूलों से सजेगा काशी विश्वनाथ मंदिर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: Sayali Maurya Updated Sat, 13 Jul 2019 02:23 PM IST
विज्ञापन
Kashi vishwanath temple decorate by 5 Quintal flowers in savan mela in varanasi
बाबा विश्वनाथ मंदिर - फोटो : अमर उजाला

आषाढ़ माह खत्म होने वाला है और सावन महीने की तैयारियां होने लगी हैं। महादेव की नगरी काशी में सावन का अपना ही महत्व है। कंधे पर कांवड़ लिए दूर-दूर से भक्त काशी विश्वनाथ का दर्शन करने और जल चढ़ाने आते हैं। इस बार 17 जुलाई 2019 से शुरू होने वाले सावन मेले को लेकर प्रसाशन ने भी अपनी कमर कस ली है। शिवभक्तों के लिए इस साल काफी तैयारियां हो रही हैं। पढ़ें आगे की स्लाइड्स में...

Trending Videos
Kashi vishwanath temple decorate by 5 Quintal flowers in savan mela in varanasi
सावन मेले के लिए निर्देश देते मुख्य सचिव - फोटो : अमर उजाला

शुक्रवार को वाराणसी में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि दिव्य कुंभ और प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तरह ही सावन मेले को भव्य रूप देकर संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्य कुंभ की तरह पूरे परिक्षेत्र में साफ सफाई, जनसुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था हो और प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तरह शिवभक्तों का स्वागत किया जाए। सड़क मरम्मत, पेयजल, विद्युत सहित सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यों को 15 जुलाई तक पूरा करा लिया जाए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kashi vishwanath temple decorate by 5 Quintal flowers in savan mela in varanasi

सावन मेले की तैयारी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसडीएम विनोद कुमार सिंह के मुताबिक प्रतिदिन मंदिर परिसर को सजाया जाएगा। वहीं, सोमवार को पांच क्विंटल फूलों की मालाओं से पूरा मंदिर परिसर सजाया जाएगा। साथ ही शिवभक्तों के लिए बैरिकेडिंग से लेकर मंदिर के अंदर तक रेड कारपेट बिछाई जाएगी। 

Kashi vishwanath temple decorate by 5 Quintal flowers in savan mela in varanasi

साइनेज लगाकर किया जाएगा डायवर्जन का प्रचार :
मुख्य सचिव ने प्रयागराज से वाराणसी के मार्गों पर कराए जाने वाले रूट डायवर्जन की सूचना के लिए जगह-जगह साइनेज लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने एनएचआई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कांवर मार्ग से संबंधित अपने-अपने क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर 15 जुलाई तक ठीक करने को कहा। वाराणसी शहर में टेंगरा मोड़ चौराहा, टेंगरा मोड़ से डाफी तक, राजातालाब अंडरपास एवं मोहनसराय से कछवा मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराए जाने हेतु एनएचआई के अभियंता को निर्देशित किया। इसी प्रकार गोलगड्डा तिराहा, जलालीपुरा क्रॉसिंग, जीवनाथपुर, दुर्गाकुंड चौराहा, बीएचयू-नरिया मार्ग, लंका, आकाशवाणी- महमूरगंज मार्ग, सिगरा चौराहा, कैंट-सिगरा मार्ग, अंधरापुल से कैंट मार्ग, रोडवेज के पास, आशापुर से काली माता मंदिर, अमरा-आखरी से भिखारीपुर तक तथा चौकाघाट से अंधरापुल तक मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया।

विज्ञापन
Kashi vishwanath temple decorate by 5 Quintal flowers in savan mela in varanasi

तीन शिफ्टों में होगी शहर की सफाई :
मुख्य सचिव ने कहा कि शहर के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं प्रमुख शिवालयों के आसपास साफ-सफाई के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सफाई कर्मियों की 24 घंटे की 8-8 घंटे के शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed