{"_id":"591899714f1c1b2e14850af0","slug":"pm-modi-brother-pankaj-modi-varanasi-for-worship-in-mahayagya","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":" 21000 कुंडीय महायज्ञ में पीएम के भाई पंकज मोदी ने भी दी आहुति, देखें तस्वीरें..","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
21000 कुंडीय महायज्ञ में पीएम के भाई पंकज मोदी ने भी दी आहुति, देखें तस्वीरें..
टीम डिजिटल,वाराणसी
Updated Mon, 15 May 2017 10:55 AM IST
विज्ञापन
pankaj modi
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने रविवार को वाराणसी के उमरहां अंतगर्त स्वर्वेद धाम परिसर में आयोजित 21000 कुंडीय यज्ञ में हिस्सा लिया। वह बेहद सादगी के साथ आम श्रद्धालुओं की तरह वहां पहुंचे थे। यज्ञ में जड़ी-बूटियों से निर्मित 15 टन हवन सामग्री और पंचगव्य की आहुतियां दी गईं। इस दौरान यहां महाकुंभ जैसा नजारा था। देश-विदेश से आने वाले अनुयायियों के ठहरने के लिए 20 लाख वर्गफुट में आवासीय व्यवस्था की गई थी। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें..
Trending Videos
pankaj modi
- फोटो : अमर उजाला
जेठ की भीषण गर्मी और उमस के बीच लाखों श्रद्धालुओं का कारवां उमरहां गांव की क्यारियों में बनी यज्ञशाला के कुंडों में अग्नि प्रज्ज्वलित कर आहुति देने के लिए उमड़ पड़ा। ऐसा लगा कि मानो साक्षात वैदिक काल की संस्कृति धरा पर साकार हो उठी। हर तरफ वेद ऋचाओं के सस्वर गान, मंत्रोच्चार और आहुतियां।
विज्ञापन
विज्ञापन
pankaj modi
- फोटो : अमर उजाला
महायज्ञ में शामिल होने के बाद पंकज मोदी वाराणसी के सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने मणिकर्णिका घाट पर महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा से मुलाकात की। सतुआ बाबा आश्रम में पंकज मोदी ने पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया। इस दौरान वटुकों के सस्वर मंत्रोच्चार से परिसर गूंजता रहा।
pankaj modi
- फोटो : अमर उजाला
पीएम के भाई पंकज मोदी ने घर, परिवार से लेकर, समाज और राष्ट्र तक के मंगल की कामनाओं और तन, मन, पर्यावरण की शुद्धता के लिए आहुति दी।20 लाख वर्ग फुट एरिया में बने यज्ञ मंडप में पर्णकुटी के आकार में तैयार किए गए मंच पर दक्षिण भारतीय आचार्यों, वेद बटुकों ने स्वर मंत्रोच्चार आरंभ किया।
विज्ञापन
pankaj modi
- फोटो : अमर उजाला
स्वर्वेद ज्ञान यज्ञ में विकारों, कष्टों, क्लेश और वैमनस्यों की आहुति देने के लिए भोर चार बजे से ही पंजीकृत श्रद्धालु परिवारीजनों, रिश्तेदारों के साथ कुंडों पर आसन जमाने लगे। संत स्वतंत्रदेव महाराज, विज्ञानदेव महाराज ने सुबह करीब छह बजे ऊं अंकित श्वेत ध्वजा का आरोहण किया।