सब्सक्राइब करें

वेलेंटाइन डे पर है घूमना तो ये है अच्छी जगह, खाने के लिए भी है बहुत कुछ

न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी Published by: shubham Updated Thu, 14 Feb 2019 10:11 AM IST
विज्ञापन
Valentine day 2019: Celebrates on these place
valentine day

अपने प्यार का इजहार करने के लिए मौका और दस्तूर का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मौका तो वेलेंटाइन डे का है ही, साथ ही उसे खास बनाने के लिए आप वाराणसी में कुछ ऐसे जगह जा सकते है जहां आपका वेलेंटाइन डे सार्थक हो सकता है। इन सब के साथ ही खाने पीने की बात आए तो भी आप जरा ना घबराएं। क्योंकि बनारस की गलियों से लेकर सड़कों तक ऐसे कई रेस्टोरेंट है जहां आम-ओ-खास अपने पसंदीदे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है। आगे की स्लाइड्स देखें...

Trending Videos
Valentine day 2019: Celebrates on these place
rose day

प्यार के मौसम के लिए होटल ने रेड ब्लैक, रेड वाइट, पिंक एंड वाइट, रेड एंड पिंक कलर के गुब्बारों से होटल की सजावट की जा रही। लंका और अस्सी मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट को विभिन्न रंगों के गुलाबों और गुब्बारों से सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं रविंद्रपुरी स्थित रेस्टोरेंट को लाल गुलाब और रेड और ब्लैक बैलून से सजावट के साथ टेबल डेकोरेशन में रेड रोज और हार्ट शेप केक होगा जो कपल्स को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का एहसास करवाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Valentine day 2019: Celebrates on these place
valentine special

अस्सी स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर रोमियों जूलियट थीम पर डेकोरेशन की जाएगी। साथ ही वेलेंटाइन वीक के लिए 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं कई इवेंट कंपनी भी वेलेंटाइन फेस्ट का आयोजन कर रहीं है। जिसमें म्यूजिक, कपल्स डांस, गेम्स, और आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा। साथ ही वे अन्य कार्यक्रमों से आपका दिन यादगार बनाएंगे।

Valentine day 2019: Celebrates on these place
Valentine Day - फोटो : amar ujala

इस चकाचौंध से दूर भी अगर वेलेंटाइन डे मनाने की सोच रहे हैं तो गंगा के घाटों से अच्छी जगह नहीं हो सकती। जहां गंगा की निर्मल धारा के साथ अपने प्यार का इजहार गंगा पार जा के कर सकते है। युवाओं में गंगा पार जाने का खासा क्रेज देखा गया है। वहीं, उन्हीं सब के साथ आप नौका विहार भी कर सकते है। दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक ऐसे कई रूफ टॉप रेस्टोरेंट है जो आपकी डेट को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए काफी है। 

विज्ञापन
Valentine day 2019: Celebrates on these place
चौखंडी स्तूप - फोटो : amar ujala

इसी क्रम में सारनाथ में धम्मेख स्तूप और चौखंडी स्तूप जैसी जगहों पर भी जा कर आप इस प्यारे दिन को मना सकते है। सारनाथ में काफी जगह भी है जहां बैठ कर आप अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते है। इसके अलावा बीएचयू के पास संत रविदास पार्क भी अच्छी जगह साबित हो सकती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed