{"_id":"5a301bfc4f1c1b4e718b8c0f","slug":"varanasi-mayor-mridula-jaiswal-take-charge","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः महापौर मृदुला जायसवाल ने निगम के मुख्य द्वार को प्रणाम कर संभाला कार्यभार ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः महापौर मृदुला जायसवाल ने निगम के मुख्य द्वार को प्रणाम कर संभाला कार्यभार
ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Wed, 13 Dec 2017 10:37 AM IST
विज्ञापन
mayor mridula jaiswal
- फोटो : अमर उजाला
नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और शहर की प्रथम नागरिक के रूप में मृदुला जायसवाल ने मंगलवार को शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद महापौर शहीद उद्यान से नगर निगम स्थित अपने कार्यालय पहुंची। प्रवेश करने के साथ ही मेयर ने नगर निगम के मुख्य द्वार को प्रणाम किया। इसके बाद अपने कार्यालय में कार्यभार संभाला। आगे की स्लाइड्स देखें...
Trending Videos
mayor mridula jaiswal
- फोटो : अमर उजाला
शपथ के बाद पहले संबोधन में मेयर ने काशीवासियों, पार्षदों का स्वागत करते हुए अपने ससुर व तीन बार के सांसद स्व. शंकर प्रसाद जायसवाल के कार्यों के सेवा भाव के प्रति आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
mayor mridula jaiswal
- फोटो : अमर उजाला
आध्यात्मिक सांस्कृतिक राजधानी काशी को स्वच्छ सुंदर विकसित करने के लिए पीएम और सीएम ने जो रास्ता दिखाया है उसे पूरा करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
mayor mridula jaiswal
- फोटो : अमर उजाला
पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के नाते देश का सर्वोत्तम नगर निगम बनाने में सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा। साथ ही पूरा सहयोग करने का वायदा किया। कार्यकारिणी कक्ष में पत्रकारों से हुई बातचीत में मेयर मृदुला जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता के लिए बेहतर काम होंगे।
विज्ञापन
mayor mridula jaiswal
- फोटो : अमर उजाला
जरूरत के अनुसार सफाई कर्मियों की भर्ती भी होगी। एक सवाल पर मेयर ने कहा कि सदन की शुरुआत वंदेमातरम और भारतमाता की जय से होगी। जो लोग नहीं बोलेंगे उन पर क्या कार्रवाई होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समझाया जाएगा।