{"_id":"576a5bc14f1c1bd954b47da3","slug":"ex-secret-officer-tells-how-bill-clinton-and-monica-lewinsky-were-caught-having-sex-in-oval-office","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऑफिस में ही इश्क फरमाते थे बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की ","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
ऑफिस में ही इश्क फरमाते थे बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 22 Jun 2016 06:09 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : getty images
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के प्यार के किस्सों ने के साथ उनके संबंधों ने पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरीं। यह मामला कभी पूरी तरह शांत नहीं हो पाया। इस मामले से जुड़े नित नए खुलासे सामने आते रहते हैं।
Trending Videos
- फोटो : getty images
अमेरिकी खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी गैरी बाॅयर ने खुलासा किया है कि उसने कई बार बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की सेक्स करते हुए देखा था। गैरी ने बताया कि यह सब बिल क्लिंटन के ओवेल स्थित आॅफिस में होता था। अक्सर ये दोनों आॅफिस में आपत्तिजनक अवस्था में होते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
bill clinton And monica lewinsky
- फोटो : getty images
गैरी बाॅयर 1990 के दशक में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के ओवेल स्थित आॅफिस में खुफिया विभाग की तरफ से तैनात थे। इस दौरान गैरी ने जो भी देखा और अनुभव किया उसे लेकर इन्होंने एक किताब लिखी है जिसमें बिल क्लिंटन और मोनिका से जुड़े किस्से भी है।
bill clinton And monica lewinsky
- फोटो : getty images
गैरी ने बताया कि उसने मोनिका की शिकायत भी की थी जिसके बाद मोनिका का अमेरिकी राष्ट्रपति आॅफिस से तबादला हो गया था लेकिन बिल क्लिंटन ने अपनी शक्तियों का प्रयोग मोनिका को दुबारा अपने आॅफिस में बुला लिया।
गैरी ने बताया कि मोनिका लेविंस्की के पास राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का प्राइवेट मोबाईल नंबर भी था। यह नंबर मोनिका के अलावा और कोई नहीं जानता था।
गैरी ने बताया कि मोनिका लेविंस्की के पास राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का प्राइवेट मोबाईल नंबर भी था। यह नंबर मोनिका के अलावा और कोई नहीं जानता था।
विज्ञापन
- फोटो : getty images
मोनिका लेविंस्की, बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति कार्यकाल में व्हाइट हाउस में इंटर्न के तौर पर काम करती थीं। तब उनकी उम्र 22 साल थी। राष्ट्रपति क्लिंटन से उनके नाजायज रिश्ते की खबर 1998 में उजागर हुई थी। मोनिका ने अपने किताब में कबुला था कि 1995 से 1997 तक उनके और क्लिंटन के बीच नौ बार यौन संबंध बने।