{"_id":"691b3d14a4feca717905905a","slug":"an-elderly-farmer-returning-after-receiving-old-age-pension-was-robbed-by-a-man-dressed-as-a-saint-seriously-injured-kotputli-behror-news-c-1-1-noi1440-3640586-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: 'साधु' ने रास्ता पूछकर मांगे दस रुपये, फिर वृद्धावस्था पेंशन लूटकर बुजुर्ग किसान को कार से फेंका; गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: 'साधु' ने रास्ता पूछकर मांगे दस रुपये, फिर वृद्धावस्था पेंशन लूटकर बुजुर्ग किसान को कार से फेंका; गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़
Published by: कोटपुतली ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:48 PM IST
सार
Kotputli-Behror News: अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना बानसूर पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
अस्पताल में इलाजरत बुजुर्ग किसान लक्ष्मण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोटपूतली-बहरोड़ की बानसूर तहसील के हमीरपुर ग्राम में सोमवार को एक बुजुर्ग किसान के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। ई-मित्र से वृद्धावस्था पेंशन की राशि लेकर घर लौट रहे किसान को साधु का वेश धरे व्यक्ति ने कार में सवार अपने साथी के साथ मिलकर लूट लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने किसान को चलती कार से गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रामचन्द्र गुर्जर सोमवार दोपहर ई-मित्र केंद्र से कई माह से जमा लगभग 13 हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन निकालकर घर लौट रहा था। रास्ते में अलवर-सीकर स्टेट हाईवे स्थित कोलाण की घाटी में श्री देवनारायण मंदिर के सामने अलवर की ओर से आई एक सफेद कार उसके पास आकर रुकी। कार में साधु के वेश में एक व्यक्ति बैठा था, साथ में ड्राइवर भी मौजूद था। दोनों ने पहले बानसूर जाने का रास्ता पूछा और फिर लक्ष्मण से दस रुपये मांगे। किसान ने धार्मिक व्यक्ति समझकर दस रुपये दे भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान दोनों आरोपियों ने किसान से बाकी रखे पैसों के बारे में पूछताछ करते हुए जबरन उसके जेब से 13 हजार रुपये छीन लिए। छीनाझपटी के दौरान लक्ष्मण कार की खिड़की पर लपक गया, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार से कार भगाई, जिससे कुछ दूर पर किसान सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचना देकर घायल किसान को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे कोटपूतली स्थित बीडीएम जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें- Bharatpur: SIR अभियान के बढ़ते दबाव से नाराज BLO का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, जयपुर बीएलओ आत्महत्या पर भी बोले
अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना बानसूर पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।