नगर परिषद कोटपूतली द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को शहर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई। नगर परिषद की टीम में अधिशाषी अभियंता, सहायक अग्निशमन अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सफाई निरीक्षक और अन्य कार्मिक शामिल थे। टीम ने मैन चौराहा से लालचंद मोरीजावाला धर्मशाला होते हुए पुतली कट तक विभिन्न स्थानों पर सड़क और फुटपाथों पर फैले अतिक्रमणों को हटाया।
कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम ने दुकानों के बाहर लगाए गए अवैध ठेले, टीन शेड, बोर्ड, गैराज़, आगे बढ़ाए गए डिस्प्ले, सामान, अनधिकृत निर्माण और सड़क पर फैली अन्य बाधाओं को क्रमवार हटाया। लंबे समय से मार्ग बाधित कर रहे कई अतिक्रमणों को मौके पर ध्वस्त भी किया गया। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आमजन को राहत देने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके।
अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा ने कहा कि नगर परिषद लंबे समय से व्यापारियों को स्वैच्छिक रूप से अतिक्रमण हटाने की समझाइश दे रही थी, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद कई स्थानों पर अतिक्रमण दोबारा खड़ा कर दिया गया। इस कारण मजबूरन पिला पंजा चलाकर सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैन चौराहा से एलबीएस कॉलेज होते हुए पुतली कट तक सभी दुकानदारों को समझाइश के साथ नोटिस भी दिए गए हैं। आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्ती और भारी जुर्माना लगाने की प्रक्रिया तत्काल लागू की जाएगी।
नगर परिषद प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में एक निरंतर प्रयास है। अभियान जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम भी उठाए जाएंगे, ताकि आमजन को निर्बाध और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।