भिवाड़ी में मंगलवार देर रात पुलिस और गौ–तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में गायों को ठूंसकर हरियाणा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर आरटीओ ऑफिस क्षेत्र में घेराबंदी की गई और पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में एक गाय लदी मिली, जबकि तस्कर अन्य गायों को जबरन चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।
चार कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, गाय को भेजा गया गोशाला
घटनास्थल से हरियाणा के टाई गांव निवासी राहुल और सोहिल तथा नूंह के अनीश और तारीफ को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों को हिरासत में ले लिया और गाय को सुरक्षित निकालकर गोशाला भेज दिया।
मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग
एसपी प्रशांत किरण के अनुसार, पुलिस को पहले ही मुखबिर से गिरोह की गतिविधियों की सूचना थी। जैसे ही पुलिस पहुंची, आरोपी पिकअप छोड़कर भागने लगे और इसी दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और चारों को दबोच लिया। भागते समय हुए टकराव में आरोपियों को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘छह कांग्रेस विधायक JDU में... गहलोत बिहार जाकर रोक सकें तो रोक लें’, पूर्व CM को किसने दी चुनौती?
मुख्य आरोपी राहुल पर कई गंभीर मामले दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड सबसे विस्तृत बताया जा रहा है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूट और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूरे गौ–तस्करी नेटवर्क, सप्लाई रूट, फाइनेंसिंग और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।
भिवाड़ी–तिजारा क्षेत्र सक्रिय रूट, पुलिस सख्त अभियान की तैयारी में
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भिवाड़ी–तिजारा क्षेत्र लंबे समय से गौ–तस्करी का सक्रिय मार्ग रहा है, जहां से पशुओं को हरियाणा और मेवात की ओर भेजा जाता है। पुलिस का कहना है कि देर रात की इस बड़ी कार्रवाई से सक्रिय गिरोहों पर महत्वपूर्ण दबाव पड़ा है। आने वाले दिनों में पुलिस ऐसे गैंगों के विरुद्ध और कठोर, सघन अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- Crime: अलवर में हिंसक संघर्ष में गोली लगने से युवक की मौत, तीन महिलाओं सहित छह घायल; दो घंटे तक चला हंगामा