Kotputli-Behror: प्रधानाचार्य ने बेटे की शादी से पहले हेलीकॉप्टर से दिया भात निमंत्रण, पूरे क्षेत्र में चर्चा
Kotputli-Behror News: विराटनगर उपखंड के एक गांव में प्रधानाचार्य जयसिंह यादव ने बेटे की शादी से पहले भात निमंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर वर्षों पुराना पारिवारिक सपना पूरा किया। हेलीकॉप्टर देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया।
विस्तार
कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के विराटनगर उपखंड के कैरली गांव में बुधवार को भात निमंत्रण की परंपरागत रस्म का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। स्थानीय निवासी और सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य जयसिंह यादव अपने बेटे कृष्ण सिंह की शादी से पहले भात न्यूतने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर को नजदीक से देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुटे और माहौल उत्सव जैसा बन गया।
परिवार का वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा
यह आयोजन सिर्फ रस्म अदायगी नहीं था, बल्कि एक पुराने पारिवारिक सपने को पूरा करने का अवसर भी था। जयसिंह यादव की पत्नी सरस्वती यादव और माता-पिता लंबे समय से हवाई यात्रा करना चाहते थे, लेकिन हालात के कारण यह संभव नहीं हो पाया था। बेटे की शादी तय होते ही परिवार ने इस इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया और भात निमंत्रण के लिए विशेष रूप से हेलीकॉप्टर बुक कराया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘सब ठीक हो गया, सब जम गया... जैसे बयानों से झलख रहा भाजपा का अहंकार’; RSS पर भी जमकर बरसे गहलोत
परिजनों ने ली हवाई सैर, गांव में उत्सव जैसा माहौल
कैरली गांव से नारायणपुर के लिए उड़ान भरने से पहले और बाद में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने हेलीकॉप्टर को देखने का दुर्लभ अवसर पाया। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। जयसिंह यादव ने अपने माता-पिता, पत्नी और अन्य परिजनों को भी हेलीकॉप्टर में बैठाकर हवाई सैर करवाई, जिससे उनकी खुशी और बढ़ गई।
शादी से पहले यादगार बना आयोजन
प्रधानाचार्य जयसिंह के पुत्र कृष्ण सिंह की शादी 22 नवंबर को गागडकाला, हाल हीरापुरा निवासी मंजू के साथ होगी। शादी से पहले किया गया यह अनोखा भात निमंत्रण पूरे क्षेत्र में एक यादगार चर्चा का विषय बन गया है और तैयारियों में विशेष उत्साह जोड़ रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.