{"_id":"68138a7e677b14f7ef02986c","slug":"anger-erupted-in-the-case-of-kidnapping-of-the-girl-people-of-sarv-hindu-samaj-protested-outside-the-district-collectorate-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-2898323-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: युवती को भगा ले जाने के मामले में फूटा गुस्सा, लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: युवती को भगा ले जाने के मामले में फूटा गुस्सा, लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Thu, 01 May 2025 10:06 PM IST
सार
राजसमंद में लड़की को समुदाय विशेष के युवक के द्वारा भगाकर ले जाने के मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामले को लेकर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिला मुख्यालय पर दो दिन पहले हिंदू लड़की को समुदाय विशेष के युवक के द्वारा भगाकर ले जाने के मामले में गुरुवार को सर्व हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर लोगों ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को ज्ञापन भी सौंपा। शहर के किशोरनगर के पास सर्व हिंदू समाज के लोग इकट्ठा हुए। जहां से हिंदू समाज के लोग नारेबाजी करते तहसील कार्यालय, जिला परिषद के बाहर होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे।
Trending Videos
कलेक्ट्री के बाहर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने हिंदू लड़की को समुदाय विशेष के युवक के द्वारा भगाकर ले जाने की घटना को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सर्व हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर लड़की को परिजनों को सुपुर्द करवाने सहित शहर में आए दिन होने वाली घटनाओं की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा और शाहपुरा में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और ओलों से गर्मी से राहत
'प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जा रहे है युवतियां'
ज्ञापन में बताया कि समाज विशेष के युवक लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले जा रहे हैं। ऐसे युवकों की पहचान कर घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही शहर में कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर अवैध व्यापार किए जा रहे हैं, जिस पर पुलिस व प्रशासन कार्रवाई करे।
यह भी पढ़ें: राजनीति की कवयित्री, समाज की मां...अब स्मृतियों में ही रहेंगी जिंदा
'गिरोह बनाकर बदमाश कर रहे अवैध कारोबार'
ज्ञापन में यह भी बताया कि शहर में मोहीद खान उर्फ फुग्गा, इकलेश, माहिर सहित उनके साथियों ने नाजायज गिरोह बना रखा है। ये गिरोह शहर में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करते हैं व राजसमंद झील से अवैध रूप से मछली पकड़ते हैं, इससे आमजन में भय का माहौल बना रखा है। इस गिरोह के सदस्य सनवाड़, बागपुरा, जलचक्की व केलवा में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है, जिनके खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।