{"_id":"681067a8da3c5424970e11a4","slug":"eseebee-ne-jameen-bantavaare-kee-evaj-mein-40-hajaar-rupe-rishvat-lete-patavaaree-ko-giraphtaar-kiya-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-2888694-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी ने मांगी 40 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी ने मांगी 40 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Tue, 29 Apr 2025 03:45 PM IST
सार
पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए पहुंचे भाइयों से प्रक्रिया पूरी करने के एवज में पटवारी ने 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसीबी को की, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
जिले के देवगढ़ उपखंड स्थित दौलपुरा गांव के पटवारी देवराज सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत चार भाइयों की पैतृक जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी कराने की एवज में मांगी गई थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव के चार भाइयों ने अपनी जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन किया था, लेकिन पटवारी देवराज सिंह द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही थी। बाद में उसने काम के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इस पर पीड़ित पक्ष ने एसीबी को मामले की शिकायत की जिस पर शिकायत का सत्यापन किया गया और आरोप सही पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balotra News: पशुधन के लिए भेजे गए पानी का कर रहा था निजी उपयोग, चाचा ने पोल खोली तो भतीजे ने कुल्हाड़ी मारी
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के अनुसार पीड़ित सिर्फ 5 हजार रुपए की व्यवस्था कर पाया था। शेष 35 हजार रुपए एसीबी द्वारा डमी करंसी के रूप में उपलब्ध कराए गए। तय योजना के अनुसार देवगढ़ स्थित स्टेडियम के पास जैसे ही पटवारी ने 40 हजार रुपए रिश्वत की रकम ली, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हाथ धुलवाने पर भी रंग चढ़ा मिला, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल कराया गया और उसके आवास की तलाशी ली गई, साथ ही जमीन बंटवारे से संबंधित दस्तावेजों को भी जब्त किया गया। अब आरोपी को राजसमंद लाया गया है, जहां उसे आज एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
पीड़ितों का कहना है कि पटवारी देवराज सिंह बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता और बार-बार बहाना बनाकर उन्हें टालता रहा। उन्होंने बताया कि कई बार कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन हर बार उन्हें रिश्वत देने के लिए दबाव डाला गया।