Pahalgam Attack: हमले के विरोध में नागरिकों ने खून से हस्ताक्षर कर पीएम के नाम लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग
Rajsmand: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजसमंद जिले के देवगढ़ कस्बे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन और रक्त हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा, जिस पर उन्होंने अपने खून से हस्ताक्षर किए।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में आज देवगढ़ कस्बे में आक्रोश प्रदर्शन और रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।मारू दरवाजा पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने खून से हस्ताक्षर कर आक्रोश प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने भी सहभागिता निभाते हुए रक्त हस्ताक्षर किए। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा गया, जिसमें कहा गया कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई है, जिससे पूरे हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है। इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति समाज के लोगों द्वारा अपने रक्त से हस्ताक्षरित ज्ञापन के माध्यम से की जा रही है।
पढ़ें: प्लास्टर कार्य के लिए रखी गई सीमेंट की बोरियां गिरी, दबने से दो बच्चों की मौत; परिजन हुए बेसुध
ज्ञापन में मांग की गई है कि जिहादी मानसिकता और ऐसे कृत्यों को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोरतम कदम उठाए जाएं। उल्लेखनीय है कि रक्त हस्ताक्षर अभियान में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने भी भाग लेकर श्रद्धांजलि दी और अपने खून से हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई जानकारी के अनुसार यह ज्ञापन शीघ्र ही प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।