{"_id":"680e5c5df322569d000519a2","slug":"panchaayat-samiti-banaane-kee-maang-par-vidhaayak-maaheshvaree-va-graameenon-ke-beech-teekhee-nok-jok-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-2884605-2025-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: विधायक माहेश्वरी और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक, पंचायत समिति बनाने की मांग पर बिफरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: विधायक माहेश्वरी और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक, पंचायत समिति बनाने की मांग पर बिफरे लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sun, 27 Apr 2025 10:39 PM IST
सार
घटना उस समय हुई जब माहेश्वरी एक विवाह समारोह में शामिल होने गांव आई थीं। ग्रामीणों ने विधायक से तीखे सवाल पूछे और नाराजगी जताई। विधायक ने अधिकारियों से बातचीत का प्रस्ताव दिया, लेकिन ग्रामीणों ने सीधी मांग करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ गिलूण्ड को पंचायत समिति बनाना है।
विज्ञापन
राजसमंद विधायक माहेश्वरी का घेराव करते ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद में गिलूण्ड को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी का घेराव किया। इस दौरान विधायक माहेश्वरी और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक जोक भी हुई। ग्रामीणों द्वारा घेराव करने का वायरल वीडियो गिलूण्ड गांव का ही बताया जा रहा है, जहां विधायक अपनी कार के पास खड़ी ओर ग्रामीण गिलूण्ड को पंचायत समिति बनाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को खरी खोटी भी सुनाई।
जानकारी के अनुसार विधायक शनिवार को गिलूण्ड में माणक चौक के पास पूर्व उपसरपंच जमना दास वैष्णव के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों को जब मालूम पड़ा कि विधायक आज गांव में आए हुए हैं, तो ग्रामीण भी वहा पहुंचने लगे। देखते ही देखते 50 से 60 ग्रामीण वहा पहुंच गए। इस दौरान रेलमगरा पुलिस थाने से भी पांच सात पुलिस के जवान गांव में पहुंच गए।
ये भी पढ़ें- सिंधु जल समझौता स्थगित होने से राजस्थान में जगी पानी आस, प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
जब विधायक वापस घर से बाहर निकलीं और अपनी कार में बैठने लगीं तो ग्रामीण गिलूण्ड को पंचायत समिति बनाने के बारे में पूछने लगे। आखिर ऐसी क्या वजह है, जिसके कारण गिलूण्ड को पंचायत समिति नहीं बनाया जा सकता है। इसके बाद माहेश्वरी ने कहा इस संदर्भ में वो संबधित पदाधिकारियों से बात कर लेंगी और अब ऐसी कोई तारीख तय कर लो जिस दिन सभी बैठ कर बात कर लेते हैं। तो ग्रामीण बोले कि हमें कोई बात नहीं करनी। हमें तो बस गिलूण्ड पंचायत समिति बने ये चाहिए। इसके बाद माहेश्वरी ने गिलूण्ड गांव से प्रस्थान कर लिया। घेराव के दौरान अंबालाल गाडरी, गणेश लाल ओस्तवाल, नंदलाल लड्ढा, किशन लाल माली, ललित जैन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार विधायक शनिवार को गिलूण्ड में माणक चौक के पास पूर्व उपसरपंच जमना दास वैष्णव के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों को जब मालूम पड़ा कि विधायक आज गांव में आए हुए हैं, तो ग्रामीण भी वहा पहुंचने लगे। देखते ही देखते 50 से 60 ग्रामीण वहा पहुंच गए। इस दौरान रेलमगरा पुलिस थाने से भी पांच सात पुलिस के जवान गांव में पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सिंधु जल समझौता स्थगित होने से राजस्थान में जगी पानी आस, प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
जब विधायक वापस घर से बाहर निकलीं और अपनी कार में बैठने लगीं तो ग्रामीण गिलूण्ड को पंचायत समिति बनाने के बारे में पूछने लगे। आखिर ऐसी क्या वजह है, जिसके कारण गिलूण्ड को पंचायत समिति नहीं बनाया जा सकता है। इसके बाद माहेश्वरी ने कहा इस संदर्भ में वो संबधित पदाधिकारियों से बात कर लेंगी और अब ऐसी कोई तारीख तय कर लो जिस दिन सभी बैठ कर बात कर लेते हैं। तो ग्रामीण बोले कि हमें कोई बात नहीं करनी। हमें तो बस गिलूण्ड पंचायत समिति बने ये चाहिए। इसके बाद माहेश्वरी ने गिलूण्ड गांव से प्रस्थान कर लिया। घेराव के दौरान अंबालाल गाडरी, गणेश लाल ओस्तवाल, नंदलाल लड्ढा, किशन लाल माली, ललित जैन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।