सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News: Four Arrested for Planting Tiffin Bomb with Threat Letter at Dariba Mines Premises

Rajsamand News: टिफिन बम बनाकर धमकी देने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, दरीबा माइंस परिसर में रखा था बम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Fri, 02 May 2025 03:12 PM IST
सार

रेलमगरा थाना इलाके में दरीबा माइंस परिसर में देसी टिफिन बम बनाकर साथ में धमकी भरा पत्र रखने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Rajsamand News: Four Arrested for Planting Tiffin Bomb with Threat Letter at Dariba Mines Premises
देसी बम रखकर धमकी देने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के दरीबा माइंस परिसर में देसी बम रखकर धमकी देने के मामले में रेलमगरा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलमगरा थाना इलाके में दरीबा माइंस परिसर में देसी टिफिन बम बनाकर साथ में धमकी भरा पत्र रखने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी कर्मचारी हीरालाल को अज्ञात मोबाइल नंबर से वॉट्सएप कॉल आया, जिसमें बताया गया कि कंपनी की फैक्ट्री के पास बैक गोल चक्कर पर दरीबा के लिए चेतावनी छोड़ी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कंपनी की जांच में उस स्थान पर एक संदिग्ध पैकेट एवं उसमें धमकी भरा पत्र मिला, जिसमे स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की गई थी। बाद में रेलमगरा पुलिस थाने से पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और उदयपुर से बुलाई बीडीएस एक्सपर्ट टीम के द्वारा टिफिन में रखी संदिग्ध वस्तु को डिस्पोज किया गया। इसके बाद रेलमगरा पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता की मुलाकात ने छेड़े नए तार, जानें

इसके बाद एएसपी महेन्द्र पारीक के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया और घटना स्थल के आसपास के करीब 30 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही एक्सप्लोजिव रखने वाले संदिग्धों से भी पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर महावीर उर्फ माधु पुत्र सोहनलाल कीर निवासी सांसेरा से पूछताछ की। 

पूछताछ में उसने बताया कि रोजगार की मांग को लेकर बम का धमाका कर चेतावनी देने के लिए उसने दिनेश नाथ, अनिल धोबी व जावेद के सहयोग से देसी टिफिन बम व चेतावनी पत्र तैयार किया था। बम बनाने में टिफिन में लोहे की छड़ियों के टुकड़े, डेटोनेटर व एक्सप्लोजिव भरकर टिफिन में छेद कर वायर बाहर निकालक घटना स्थल पर लगाया था।

पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों महावीर कीर उर्फ माधु (35) पुत्र सोहन लाल कीर निवासी सांसेरा, दिनेश नाथ (25) पुत्र बद्रीनाथ निवासी छंडगा खेड़ी, अनिल कुमार धोबी (35) पुत्र हजारी लाल धोबी निवासी सांसेरा, मोहम्मद जावेद (22) पुत्र अजीज हुसैन निवासी सांसेरा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड महावीर के खिलाफ पहले से 19 मामले दर्ज हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed